बुधवार, 18 अक्तूबर 2017

क्या पटाखे प्रतिबन्धित करना सही है?

आज कल सोशल मिडिया पर पटाखे बैन को लेकर बहुत सारी बहस चल रही है, जिसमे कई लोग इस प्रतिबन्ध के पक्ष में है तो कुछ खिलाफ भी|
हर बात पर राजनितिक और धार्मिक रंग देने वाली
जनता और राजनेतिक पार्टीयां भी अपने विचार रख रही है जिसमें प्रदूषण और चीन नीर्मित पटाखों के बहिष्कार का मुद्दा मुख्य है|
जहां तक बात चीन निर्मित चीजों के बहिष्कार की है तो सिवाय पटाखों के और भी एेसी चीजें है जो हम हमेशा इस्तेमाल करते है या खरीदते है |
#पर्यावरण से इतना ही प्रेम है तो सप्ताह मे एक दिन पैदल ऑफिस जाने ,शॉपिंग करने,या कहीं सिनेमा देखने का संकल्प क्यों नही लेते?
#कार या बाइक की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल क्यूं नही करते?
#हर बार सिर्फ दिखावा करने की बजाय आठ दस पौधे क्यूं नही लगाते?
#सेलिब्रिटी अपनी खुशी में पटाखे फोड़ना बन्द क्यूं नही करते

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें