गुरुवार, 31 जनवरी 2019

सरकारी अस्पताल में लापरवाह कर्मचारी , मरीज परेशान ।

बाड़मेर । शरद मौसम के चलते जहां एक और बीमारियों ने जोर पकड़ रखा है वहीं जिले के सरकारी अस्पताल में कर्मचारी भी समय पर अपना काम नहीं कर रहे है । मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल में गुरुवार को बारह बजे तक ओपीडी में सिर्फ एक डॉक्टर ही सेवाएं दे रही थी , बाकी डॉक्टर के बारे में जानकारी मिली कि वो किसी डॉक्टर के रिटायरमेंट समारोह में शामिल होने गए है ।
ओपीडी में डॉक्टर नहीं होने की वजह से भीड़ ज्यादा बढ़ गई और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । सोनोग्राफी कक्ष के बाहर भी मरीजों की संख्या ज्यादा थी और कक्ष के मुख्य द्वार पर एक सूचना चस्पा की हुई थीं की आज डॉक्टर मीटिंग में होने की वजह से सोनोग्राफी नहीं हो पाएगी ।
बीमार लोगों को सरकार की तरफ से मिल रहे फ्री जांच से वंचित रहना पड़ा ।
बीमारियों के दौर में इस तरह की लापरवाही कई प्रकार के सवाल खड़े करती है।

बाङमेर में मौसम बदला कई जगहों पर बूंदाबांदी ।

बाङमेर । पिछले तीन दिनों से चल रही शीतलहर के बाद अचानक कुछ क्षेत्रों में मध्य रात्रि को बारिश का दौर शुरू हो गया ।
जिले के कई इलाकों मे तीन दिन से बादल छाये हुए हैं । दिन भर चली चौतरफा ठण्डी हवाओं और मध्य रात्रि को आई बारिश की वजह से ठंड एक बार फिर बढ गई है । ठंडे मौसम मे कई प्रकार के रोगों के जीवाणु सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए बीमारियों की आशंका और भी बढ़ गई है , गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल स्वाईन-फ्लू कहर बरपा रहा है,और इसका भी वायरस ठण्डे मौसम में ज्यादा सक्रिय हो जाता है,  इसलिए सजग रहें और सुरक्षित रहें ।

सोमवार, 7 जनवरी 2019

थार में ठिठुरन का दौर जारी, जनजीवन प्रभावित

बाङमेर । जम्मू और कश्मीर में हुई बर्फबारी का असर अब थार के रेतीले धोरों मे भी दिखने लगा है ।
पहले ही दिन कोहरे के कारण  लोगों के साथ साथ परिंदे भी अपने-अपने आशियानों मे दुबके रहे ।
पश्चिमी विक्षोभ अब पश्चिमी राजस्थान, जम्मू कश्मीर व हिमाचल के अलावा आसपास के प्रदेशों की तरफ बढ़ने लगा है। इसके चलते हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन का तापमान घटेगा और दिन में सर्दी का असर ज्यादा महसूस होगा। हवाओं की गति 3 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहेगी और तापमान भी मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप ही रहेगा।