मंगलवार, 23 जनवरी 2018

घरेलु विद्युत कनेक्शन डिमाण्ड नोटिस जारी नहीं हुआ तो करें ये काम ...

शिव | ग्रामीण क्षेत्र को रोशन करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत GEO टैग हो चुके परिवारों को अगर डिमाण्ड नोटिस जारी नही हुआ है , तो उन्हे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है| उन्हें सिर्फ आवेदक के नाम की फाईल तैयार करवाकर डिस्कॉम कार्यालय में जमा करवाकर २०० रू की रसीद लेनी होगी | बाद में जब भी विद्युतीकरण का काम करवाना हो तो यही रसीद मुख्यरूप से मान्य होगी|
मेरे नाम से डिमाण्ड जारी न होने की वजह से मैंने डिस्कॉम जाकर कारण पूछा तो उन्होने गडरा चौराहा स्थित कम्पनी गैलेक्सी के दफ्तर सम्पर्क करने को कहा| वहां के कर्मचारीयों से पूछने पर उन्होने कहा कि जो आवेदक बीपीएल, स्टेट बीपीएल और प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी  है वो अपनी फाईल गैलेक्सी दफ्तर में जमा करवाएं जिनका कोई डिमाण्ड शुल्क नहीं लगेगा | और बाकी आवेदक डिस्कॉम कार्यालय मे अपनी फाईल जमा करवाएं, साथ में उन्होने ये भी कहा कि जो परिवार सर्वे से वंचित रह गया है और उनके करीब ३०० से ५०० मीटर की दूरी पर विद्युत कनेक्शन है या दिया जा रहा है ,उसे भी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा बशर्त उन्हे अपनी फाईल जमा करवाकर रसीद पास रखनी होगी|
                          Rajar Shekhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें