बरसात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बरसात लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 31 जनवरी 2019

बाङमेर में मौसम बदला कई जगहों पर बूंदाबांदी ।

बाङमेर । पिछले तीन दिनों से चल रही शीतलहर के बाद अचानक कुछ क्षेत्रों में मध्य रात्रि को बारिश का दौर शुरू हो गया ।
जिले के कई इलाकों मे तीन दिन से बादल छाये हुए हैं । दिन भर चली चौतरफा ठण्डी हवाओं और मध्य रात्रि को आई बारिश की वजह से ठंड एक बार फिर बढ गई है । ठंडे मौसम मे कई प्रकार के रोगों के जीवाणु सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए बीमारियों की आशंका और भी बढ़ गई है , गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल स्वाईन-फ्लू कहर बरपा रहा है,और इसका भी वायरस ठण्डे मौसम में ज्यादा सक्रिय हो जाता है,  इसलिए सजग रहें और सुरक्षित रहें ।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

मौसम का मिजाज बदला, अचानक बौछारों के साथ बूंदाबांदी..

शिव | क्षैत्र के कुछ इलाकों में मौसम के रुख बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई  जिससे ठिठुरन और  बढ गई|
रात्रि तीन बजे अचानक बूंदाबांदी शुरू हुई और बाद में फुहारें भी आयी | तापमान में गिरावट से किसानों के लिए भी अच्छी खबर है, जिससे फसल को नुकसान नहीं होगा और समय पर फसल निकल आएगी |