रविवार, 26 सितंबर 2021

पोषाल में प्रशासन गांव के संग अभियान चौदह अक्टूबर को, कई विभागों के कर्मचारी करेंगे काम का निपटारा

पोषाल । राजस्थान सरकार ने इस बार प्रशासन गांव के संग अभियान पुनः शुरू कर दिया है । जिसमे कई विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहकर ग्रामीण जीवन मे आने वाली हर सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं का निवारण करेंगे । साथ ही अभियान को सफल बनाने हेतु इस बार पुरानी तर्ज पर भी निम्न विभागों को शामिल किया गया है
अभियान में निम्न विभाग होंगे शामिल :
1. राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग
2. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग
3. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग
4. कृषि विभाग
5. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
6. ऊर्जा विभाग
7. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
8. सैनिक कल्याण विभाग
9. महिला एवं बाल विकास विभाग
10. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग
11. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
12. आयोजना विभाग
13. पशुपालन विभाग
14. श्रम विभाग
15. आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग
16. शिक्षा विभाग
17. सार्वजनिक निर्माण विभाग
18. सहकारिता एवं राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि.
19. वन विभाग
20. रोडवेज
21. जल संसाधन

बुधवार, 1 सितंबर 2021

फिर से रूठे मेघ,सितंबर की शुरुआत भी हल्की बूंदाबांदी से

शिव । अकाल की आहट के बीच पशुधन के चारे की उम्मीद लिए बैठे किसानों की निगाहें सितंबर मे सक्रिय मानसून पर थी ,जो फिलहाल टूटती नजर आ रही है ।सितम्बर की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई जोकि पशुपालकों के लिए अच्छे संकेत नहीं है । पर्याप्त बरसात न होने के कारण बुवाई के समय बोई हुई फसलें भी अब आधी से ज्यादा जल चुकी है । पश्चिमी राजस्थान एक बार फिर भीषण अकाल का सामना करने जा रहा है ।