सोमवार, 13 दिसंबर 2021
शिव प्रधान प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश जाणी ने उठाई अकारण विद्युत कटौती के खिलाफ आवाज
शिव प्रधान प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश जाणी ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की मनमानी और विभाग द्वारा की जा रही अनियमित विद्युत कटौती के विरोध में अपनी आवाज उठाई और कनिष्ठ अभियंता भिंयाड़ पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने चेताया कि समय रहते विद्युत सप्लाई सुचारू नही की तो कनिष्ट अभियंता कैलाश थोरी के खिलाफ भिंयाड़ निगम कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध दर्ज किया जाएगा । गौरतलब है कि काफी समय से भिंयाड़ और नजदीकी क्षेत्र के ग्रामीण असमय की जा रही कटौती की शिकायत विभाग के अधिकारियों से कर रहे है , उन्होंने बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने का हवाला देकर कहा कि कोरोना काल मे 2 साल से बच्चों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई है और इस बार जब अर्धवार्षिक परीक्षा नजदीक है लेकिन जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कर्मचारीयों की मनमाफिक की जा रही बिजली कटौती से बच्चों की परीक्षा की तैयारी पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे है ।
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
स्वच्छता की सीख देने वाले विद्यालयों की ये हालत ?
शिव तहसील की ग्राम पंचायत पोषाल के राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय पोषाल में बने शौचालयों की गंदगी ब्लॉक के सरकारी शौचालयों की सफाई व्यवस्था को आइना दिखा रही हैं। बच्चों को शिक्षा से मिलने वाली साफ-सफाई की सीख स्कूल में बेमानी हो गई है। स्कूल में शौचालयों की हालत बदतर है। शिक्षकों के वेतन पर मासिक करोडों से अधिक खर्च करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सफाई कर्मचारी की कमी है। सरकार द्वारा विद्यालयों में बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ ही स्वच्छता और साफ सफाई का पाठ पढ़ाया जाता है। वहीं विद्यालय के शौचालय में ही गंदगी का अंबार है और शिक्षक सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठा रहे हैं। यह हाल तब है जब कोरोना जैसा संक्रामक रोग तेजी फैल रहा हैं। गंदगी की भरमार कभी भी बच्चों में संक्रामक रोगों का कारण बन सकती है। उसके बाद भी सफाई न कराया जाना अभिभावकों की चिंता बढ़ाए है। सरकार द्वारा शौचालय सफाई एवं अन्य गतिविधियों के खर्च का बजट स्कूल को दिया जाता हैं पर विद्यार्थियों की अनुशासनहीनता और शिक्षकों के सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने से विद्यालय के शौचालय में बने यूरीनल्स में रखी ईंटे और पास पसरा गंदगी का ढ़ेर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा हैशौचालय में लगाए गए वाल हेंगिंग यूरिनल में रखी ईंटें
दोनो यूरिनल उपयोग में लिए जाते है पर सफाई की जगह शरारत ।
गुरुवार, 2 दिसंबर 2021
फतेह खान तीसरी बार बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाए गए , समर्थकों में खुशी की लहर
कांग्रेस ने बाड़मेर जिलाध्यक्ष फतेह खान पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया है। फतेह खान जुलाई 2011 में पहली बार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने थे। जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा होने के बाद से कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष फतेह खान को फोन पर सोशल साइट्स पर बधाई दे रहे हैं।
मारवाड़ कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है। पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के भरोसेमंद माने जाने वाले फतेह खान को हाईकमान ने तीसरी बार जिलाध्यक्ष बना दिया है। फतेह खान का नाम पहले से ही तय माना जा रहा था क्योंकि उनके नाम पर बाड़मेर में किसी भी कांग्रेस के विधायक से लेकर मंत्री को आपत्ति नहीं थी। इसके चलते फतेह खान की घोषणा पहली लिस्ट में कर दी गई है।
दावेदारों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खान जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके है। फतेह खान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी विधानसभा 2018 चुनावों के बाद से लगातार बाड़मेर जिले में एक के बाद एक जीत हासिल की है। वर्तमान में फतेह खान के नेतृत्व में ही दो विधानसभा चुनाव लड़े गए है। 2013 विधानसभा चुनाव में जिले की सात सीटों में से 1 सीट जीत पाई थी। इसके बाद पंचायती राज व नगर परिषद चुनावों में जीत दर्ज की थी। वर्ष 2018 का विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 6 सीटे जीती थी। नगर परिषद, पंचायती राज चुनाव में पार्टी ने जीत हासिल की थी। हालांकि लगातार दो लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।गौरतलब है कि बीते दो-तीन दशक से बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद मुस्लिम चेहरा ही रहा है। जिलाध्यक्ष फतेह खान से पहले हाजी उस्मान थे। इससे पहले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष स्वर्गीय अब्दुल हादी थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)