बाड़मेर
गुड़ामालानी के विभिन्न ईलाको में अधिषाशी अभियंता ने की सघन सतर्कता जांच, विद्युत चोरो के खिलाफ कार्यवाही होगी ओर सख्त।
जिले में विद्युत छीजत के साथ ही यकायक बेतहाशा विद्युत खपत बढ़ने पर डिस्काॅम द्वारा विद्युत चोरो के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ा गया हैं। इसके तहत सोमवार को गुड़ामालानी अधिषाशी अभियंता भैराराम चौधरी द्वारा पांच स्थानों पर अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरे गए।
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि जिले में यकायक बढ़ी विद्युत खपत एवं छीजत के मद्देनजर सघन सतर्कता जांच करने के निर्देष प्रबंध निदेशक जोधपुर से प्राप्त हुए थे। इसको देखते हुए सभी अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं को सघन सतर्कता जांच के निर्देश के साथ ही लक्ष्य दिए गए। इसके तहत सोमवार को गुड़ामालानी के अधिशाषी अभियंता भैराराम चौधरी ने एड छोटू में कृषि उपभोक्ता मोहनलाल पुत्र मंगलाराम के यहां पर अवैध माॅडीफाईड ट्रांसफाॅर्मर से एलटी लाईन एक फेज पर अंकुड़िया लगाकर थ्री फेज कन्वर्ट कर 20 एचपी की मोटर लगाकर कृशि कार्य करते हुए पाए जाने पर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त किया गया एवं उसके खिलाफ 156074 रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार उपभोक्ता ईशराराम पुत्र पूनमाराम निवासी खारकी बेरी द्वारा पर अवैध माॅडीफाईड ट्रांसफाॅर्मर से 11 केवी लाईन एक फेज पर अंकुड़िया लगाकर थ्री फेज कन्वर्ट कर 20 एचपी की मोटर लगाकर कृषि कार्य करते हुए पाए जाने पर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त किया गया एवं उसके खिलाफ 156074 रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार उपभोक्ता रतनलाल पुत्र जेठाराम निवासी खारकी बेरी द्वारा अवैध माॅडीफाईड ट्रांसफाॅर्मर से 11 केवी लाईन एक फेज पर अंकुड़िया लगाकर थ्री फेज कन्वर्ट कर 20 एचपी की मोटर लगाकर कृषि कार्य करते हुए पाए जाने पर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर 156074 रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं मंगले की बेरी निवासी गणेशाराम पुत्र लक्ष्मणराम द्वारा अवैध माॅडीफाईड ट्रांसफाॅर्मर से 11 केवी लाईन एक फेज पर अंकुड़िया लगाकर थ्री फेज कन्वर्ट कर 20 एचपी की मोटर लगाकर कृषि कार्य करते हुए पाए जाने पर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर 156074 जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार चैनाराम पुत्र शिवजीराम निवासी मंगले की बेरी द्वारा अवैध माॅडीफाईड ट्रांसफाॅर्मर से 11 केवी लाईन एक फेज पर अंकुड़िया लगाकर थ्री फेज कन्वर्ट कर 20 एचपी की मोटर लगाकर कृषि कार्य करते हुए पाए जाने पर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर 156074 रुपये जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ 780370 रूपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं अर्जुन की ढ़ाणी निवासी जेसाराम पुत्र गोमाराम एक कनेक्शन पर टू पम्प लगाकर विद्युत दुरूपयोग करते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ जुर्माना लगाया गया।
ग्रामीणो ने बंधक बनाने की कोशिश कीः
सोमवार को गुड़ामालानी के अधिशाषी अभियंता भैराराम चौधरी द्वारा सतर्कता जांच एवं अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर जब्त करने की कार्यवाही के दौरान एक स्थान पर ग्रामीणों ने सतर्कता जांच दल का घेराव कर बंधक बनाने की कोशिश की। लेकिन समय रहते अधिशाषी अभियंता द्वारा उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना देने पर जिला मुख्यालय से विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने से पुलिसकर्मियों सहित सतर्कता जांच दल भी मौके पर पहुंचा एवं सतर्कता अधिकारी को फ्री कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।