मेडिकल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेडिकल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

फिजिशियन सैम्पल बेचकर खुली लूट , नींद में चिकित्सा विभाग और सरकार

बाड़मेर ।( शिव )सर्दी का मौसम शुरू होते ही वायरल बुखार , जुकाम और डेंगू जैसे रोगों के मरीज बढ़ने शुरू हो गये है । मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग और सरकार ने भी बचाव,लक्षण और उपचार के निर्देश जारी कर दिए है , ये सब बातें समझ जब आये तब सामने वाला साक्षर और जागरूक हो । ग्रामीण इलाकों में ऐसी भी आबादी बसती है जो आर्थिक और शैक्षिक तौर पर पिछड़ी हुई है जब भी उनके परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो तब ये लोग निकटवर्ती मेडिकल पर जाते हैं वहाँ पर बैठे नौसिखिया मेडिकलकर्मी इनके सेहत से खिलवाड़ करते है वो तो अलग पर इन्हें फिजिशियन सैम्पल दवाएं मनमाफिक दामों में थमाते है जिन पर कोई एमआरपी दर्ज नहीं होती । ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य आला कर्मचारियों की अनदेखी और साठगांठ के चलते आम इंसान लूटा जा रहा है ।