मेवाराम जैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेवाराम जैन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

बाड़मेर को मिली 191 करोड़ के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सौगात

 

 बाड़मेर जिला चिकित्सा के क्षेत्र में नई इबारत लिखने जा रहा है बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 191 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पास 100 बीघा जमीन पर अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल हेतु स्वीकृति मिली है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर के इतिहास में चिकित्सा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बहुत बड़ी सौगात दी है ।इस स्वीकृति को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पिछले दिनों लगातार जयपुर रहकर मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री ,वित्त सचिव ,चिकित्सा शिक्षा सचिव से मिलकर उक्त स्वीकृति हेतु प्रयास किया था जिसकी परिणति में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा राजमेस ने निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी को टेंडर प्रोसेस करने हेतु अप्रूवल जारी कर दी है अगले कुछ दिनों में ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। बाड़मेर जिले में तेल,गैस लिग्नाइट एवम सौर ऊर्जा की बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों के चलते काफी समय से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सम्पूर्ण सुविधाओ युक्त हॉस्पिटल की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको विधायक जैन की सक्रियता एवम मेहनत से लाने में कामयाबी मिली है।

बाड़मेर जिले के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है यह हॉस्पिटल का भवन एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल की भांति भव्य बनेगा।
गौरतलब है कि आज से दो वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज एवम नंदी गौशाला उद्घटान हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर दौरे के दौरान विधायक जैन की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम सभा में घोषणा की थी।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु जी शर्मा का आभार प्रकट किया है।