बाड़मेर| पंचायत समिति शिव की ग्राम पंचायत पोषाल के ग्रामीणों ने राशन सामग्री समय पर न मिलने और एक महीने के राशन गबन का अंदेशा देखते हुए वितरक द्वारा वितरित राशन का बहिष्कार कर दिया|
ग्रामीण अपने एक महीने के राशन लेने की मांग पर अड़े रहे जबकि वितरक ने कहा कि मशीन खराब होने के कारण अनाज तथा केरोसीन लेप्स हो गया है|
ग्रामीणों का आरोप था कि पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद भी हमें कैरोसीन नहीं मिल रहा है|
देर तक चली बहस के बाद भी मामला तूल पकड़ते देख वितरक ने दुकान बंद कर दी , जिससे दूरदराज घरों से राशन लैने आये लोग बिना राशन लिये वापस चल दिये|
राशन गबन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राशन गबन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविवार, 21 जनवरी 2018
राशन वितरण की अव्यवस्थाओं से परेशान ग्रामीणों ने बंद करवाया वितरण
सदस्यता लें
संदेश (Atom)