Abhinandan bring back abhinandan अभिनंदन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Abhinandan bring back abhinandan अभिनंदन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

Abhinandan के भारत आने पर क्या क्या होगा ?

सबसे पहले होगी मेडिकल जांच
सबसे पहले इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसाइटी अभिनंदन को अपने साथ ले कर जाएगी और उनकी पूरी जांच की जाएगी. ये जांच ये आंकने के लिए किया जाएगा कि उन्हें किसी तरह का जिस्मानी नुकसान तो नहीं हुआ है.
उन्हें किसी तरह के कोई ड्रग्स दिये गये हों और शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना दी गई हो, तो जिनेवा कन्वेंशन के तहत जांच करना ज़िम्मेदारी बनती है. इसके दस्तावेज़ तैयार किये जाएंगे और उसके बाद भारतीय वायु सेना को सुपुर्द किए जाएंगे.
भारत आने के बाद वायु सेना अपनी मेडिकल टीम से सबसे पहले उनकी 100 प्रतिशत जांच कराएगी. अब तक इसके लिए उनके विशेषज्ञ नियुक्त भी कर दिए गए होंगे.
उसके बाद विंग कमांडर से बातचीत होगी. इंटेलिजेंस डीब्रीफिंग होगी कि आपके साथ क्या हुआ, कैसा हुआ, वो पूरी तहकीकात की जाएगी.
पाकिस्तान में कैसा व्यवहार हुआ, उन्होंने क्या पूछा और क्या बातचीत हुई, ये सब कार्रवाई होगी. फिर सरकार को रिपोर्ट पेश किया जाएगी.
अगर भारत ये सोचता है कि कुछ आपत्तिजनक चीजें हुई हैं तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किया जाएगा.