Google plus shutdown लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Google plus shutdown लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

गूगल प्लस होने जा रहा है बंद , दो अप्रैल से पहले कर लेे यह काम वरना पछताओगे

दिसंबर 2018 में, गूगल ने बताया था कि अप्रैल 2019 से हम उपभोक्ताओं के लिए Google+ की सेवाएं बंद करने जा रहे हैं. यह फ़ैसला इसलिए लिया गया क्योंकि  कि इस प्लैटफ़ॉर्म का कम इस्तेमाल हो रहा है और उपभोक्ताओं के हिसाब से उत्पाद बनाने और उसका रख-रखाव करने में काफ़ी चुनौतियां हैं.गूगल ने Google+ का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया अदा किया है.   आज हम कुछ ऐसे तरीकों की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फ़ोटो और दूसरी सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं.
2 अप्रैल को आपका Google+ खाता और आपके बनाए गए सभी Google+ पेज बंद कर दिए जाएंगे. साथ ही,  Google+ पर मौजूद सामग्री मिटाना शुरू कर देंगे. आपके एल्बम संग्रह में मौजूद Google+ के फ़ोटो और वीडियो के साथ ही, आपके Google+ के पेज भी मिटा दिए जाएंगे. आप अपनी सामग्री को डाउनलोड और सेव कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि आपको अप्रैल से पहले ही यह काम कर लेना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने अपनी फ़ोटो या वीडियो का बैक अप 'Google फ़ोटो' में लिया था, तो उन्हें नहीं मिटाया जाएगा.
Google+ के आपके खाते, पेज और एल्बम संग्रह की सामग्री को मिटाने में कुछ महीने लगेंगे. इस दौरान शायद सामग्री उपलब्ध रहे. जैसे कि, गतिविधि लॉग की मदद से उपयोगकर्ता अपने Google+ खाते के कुछ हिस्सों को देख सकते हैं. साथ ही, जब तक उपभोक्ताओं के लिए Google+ की सेवा बंद नहीं कर दी जाती, तब तक इसकी कुछ सामग्री G Suite के उपयोगकर्ताओं को दिखाई देती रहेगी.
4 फ़रवरी से, आप नई Google+ प्रोफ़ाइल, पेज, समुदाय या इवेंट नहीं बना पाएंगे.  
अगर आप Google+ पर किसी समुदाय के मालिक या मॉडरेटर हैं, तो आप अपने Google+ समुदाय का डेटा डाउनलोड और सेव कर सकते हैं. मार्च 2019 के शुरुआती दिनों से, आप सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध Google+ समुदाय में हर समुदाय पोस्ट के लिए ज़्यादा डेटा डाउनलोड कर पाएंगे. इस डेटा में पोस्ट करने वाले का नाम, सामग्री, और फ़ोटो शामिल हैं. ज़्यादा जानें
अगर आप साइटों और ऐप्लिकेशन में साइन इन करने के लिए 'Google+ साइन इन' बटन का इस्तेमाल करते हैं, तो ये बटन आने वाले हफ़्तों में काम करना बंद कर देंगे. हालांकि, कुछ मामलों में इनकी जगह 'Google साइन इन' बटन दिखाई देगा. जहां कहीं भी 'Google साइन इन' बटन दिखाई दे, वहां उसे इस्तेमाल करके आप अभी भी अपने Google खाते से साइन इन कर सकते हैं. 
अगर आप अपनी या किसी दूसरी साइट पर टिप्पणियां करने के लिए, Google+ का इस्तेमाल करते हैं, तो यह सुविधा Blogger से 4 फ़रवरी तक और दूसरी साइटों से 7 मार्च तक हटा दी जाएगी. Google+ से दूसरी साइटों पर की गईं आपकी सभी टिप्पणियों को मिटाने की शुरुआत 2 अप्रैल, 2019 से कर दी जाएगी. 
अगर आप G Suite ग्राहक हैं, तो आपके G Suite खाते के लिए Google+ की सेवाएं जारी रहेंगी. इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, अपने G Suite एडमिन से संपर्क करें. आपको जल्द ही Google+ का नया रूप और इसमें नई सुविधाएं मिल सकती हैं. ।