शुक्रवार, 26 नवंबर 2021
उल्टा पड़ता दिख रहा बिल वापसी का दांव
शुक्रवार, 19 नवंबर 2021
मंगलवार, 16 नवंबर 2021
पांच अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर 7.80 लाख का जुर्माना वसूला ।
सोमवार, 15 नवंबर 2021
AIMIM की राजस्थान में एंट्री,2023 विधानसभा में उतारेगी अपने प्रत्याशी
बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अब राजस्थान में भी चुनाव लड़ेगी. राजस्थान में साल 2023 के आखिर में चुनाव होने हैं. ओवैसी ने कहा है कि पार्टी में राजस्थान यूनिट की औपचारिक शुरुआत जल्द ही की जाएगी. ओवैसी ने कहा, हमने अगले एक से डेढ़ महीने में राजस्थान में पार्टी लॉन्च करने की योजना बनाई है. चूंकि हम पार्टी को राजस्थान में लॉन्च कर रहे हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी. ओवैसी ने कहा, हम राजस्थान में जिम्मेदार लोगों से बातचीत करेंगे उनसे मशविरा करेंगे और बहुत से लोगों को जोड़ने के प्रयास करेंगे और उसके बाद फिर पार्टी का काम शुरू हो जाएगा. जब ओवैसी से पूछा गया कि वे राजस्थान में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, 'जाहिर है पार्टी को लॉन्च करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए करेंगे. मगर अभी तो लॉन्च होने दीजिए. हम अभी तो उत्तर प्रदेश के चुनाव में व्यस्त हैं. एक डेढ़ महीने के अंदर सही तस्वीर सामने आ जाएगी.'
शनिवार, 13 नवंबर 2021
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021
मौखाब निवासी कारोबारी ने भड़काऊ मैसेज भेजकर पांच दिन बाद मांगी सार्वजनिक तौर पर माफी
शिव । मौखाब निवासी कारोबारी द्वारा पांच दिन पूर्व व्हाट्सएप ग्रुप में इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला मैसेज भेजा गया , जिसमे कुछ फोटो का सहारा लेकर इस्लाम धर्म की पवित्रता का मजाक उड़ाया और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिस की गई थी । जिससे सोशल मीडिया पर माहौल गरमा गया । सक्रिय सामाजिक संगठनों और समाज के मौजीज लोगों द्वारा कार्यवाही की भनक लगते ही पांच दिन बाद कारोबारी भूरचंद जैन ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली । कारोबारी इससे पहले भी भड़काऊ मैसेज भेजकर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता रहा है।


