आँधी तूफान राजस्थान बाड़मेर मौसम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आँधी तूफान राजस्थान बाड़मेर मौसम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 मई 2019

आँधी के बाद बारिश और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली से गूंजा थार ।

बाड़मेर ( पोशाल ) पिछले कुछ दिनों से बदलता मौसम का मिजाज अभी भी कायम है । सांझ ढलते ही आँधी के साथ बारिश ने दस्तक दे दी , क्षेत्र में कहीं कहीं ओलावृष्टि होने के भी समाचार मिले है । हालांकि इस बार हवाओं की रफ्तार कम थी । मौसम विभाग की 15 मई तक सतर्क रहने की चेतावनी भी सही साबित हो रही है ।

सोमवार, 13 मई 2019

तीन दिन से जारी आँधी तूफान , 15 मई तक सतर्क रहने की चेतावनी

बाड़मेर। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में चल रहा तूफान थमने का नाम ही नही ले रहा पिछले तीन दिनों से तेज हवाओं के साथ रेत के गुब्बार और बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है । बारिश होने की वजह से हालांकि गर्मी में थोड़ी गिरावट जरूर आयी है पर तेज आंधी की वजह से विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी है । कई जगह पर टिन शेड ओर छप्पर उड़ गए तथा रोड़ पर पेड़ और पोल गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।अगले दो दिन ओर 30 से40 km की रफ्तार से हवाओं के साथ बारीश ओर बिजली गिरने की संभावनाएं है इसलिए प्रशासन ने 15 मई तक सावधान रहने की चेतावनी दी है ।