पोशाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पोशाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 मई 2019

आँधी के बाद बारिश और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली से गूंजा थार ।

बाड़मेर ( पोशाल ) पिछले कुछ दिनों से बदलता मौसम का मिजाज अभी भी कायम है । सांझ ढलते ही आँधी के साथ बारिश ने दस्तक दे दी , क्षेत्र में कहीं कहीं ओलावृष्टि होने के भी समाचार मिले है । हालांकि इस बार हवाओं की रफ्तार कम थी । मौसम विभाग की 15 मई तक सतर्क रहने की चेतावनी भी सही साबित हो रही है ।

रविवार, 1 अप्रैल 2018

विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते हादसे को न्योता दे रहे तार व क्षतिग्रस्त खम्भे ।

पोषाल । ग्राम पंचायत मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूर विद्युत खम्भो पर ढीले तार कई दिनो से हादसे को न्योता दे रहे हैं,  विभागीय कर्मचारी रखरखाव कार्यक्रम चलाकर खानापूर्ति कर रहे है।
सिर्फ 200 मीटर के दायरे में ही ढीले तार और क्षतिग्रस्त खम्भे है। तार पेङो को छू रहे है और क्षतिग्रस्त खम्भे सिर्फ बैलेंसिग तार के जरिए खङे है।
कई बार सूचित करने पर भी ध्यान नहीं दिया गया।
जिससे वर्षा ऋतु में दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ जाती है।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

मौसम का मिजाज बदला, अचानक बौछारों के साथ बूंदाबांदी..

शिव | क्षैत्र के कुछ इलाकों में मौसम के रुख बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई  जिससे ठिठुरन और  बढ गई|
रात्रि तीन बजे अचानक बूंदाबांदी शुरू हुई और बाद में फुहारें भी आयी | तापमान में गिरावट से किसानों के लिए भी अच्छी खबर है, जिससे फसल को नुकसान नहीं होगा और समय पर फसल निकल आएगी |