शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की झूठी खबर

पूर्व प्रधानमंत्री श्री डॉ मनमोहन सिंह पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे हैं और दिल्ली के एम्स अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । कल रात को एम्स अस्पताल ने पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे । जहाँ एक और पूरा देश महान अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहा है वहीं सोशल मीडिया पर तुच्छ सोच के लोगो ने उनके निधन की झूठी खबर वायरल कर दी । फिलहाल पूर्व प्रधानमंत्री जी स्वस्थ है और उनके जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर लौटने की शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं चल रही है ।

गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

फीका रहा पोषाल में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान का रंग ।

शिव । राज्य सरकार द्वारा गांधी जयंती पर शुरू किए गए प्रशाशन गांव के संग अभियान का उद्देश्य शायद  उच्च पद पर विराजमान हर अधिकारी को गांव में उपस्थित रह कर जन समस्याओ को सुनकर उसका निराकरण करने और जन सुविधाओं से जुड़े कार्यों को एक ही पंडाल में पूर्ण करने का था । जिसमे एक दिन के लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्य करने वाले सभी विभागों के कर्मचारी एक दिन के लिए आम जन के बीच उपस्थित रहकर अपना कर्तव्य पालन करें । उद्देश्य के विपरीत अधिकारी गण विधायक महोदय के आने से पहले हम ही हम है तो क्या हम है वाले रौब के साथ कुर्सियों पर विराजित रहे हालांकि SDM साहब ने अलग अलग विभागों को सूचित कर के संबधित विभाग को अपने कार्य और योजनाओं से अवगत कराने का जरूर कहा पर तय समय से पहले सूचना और जागरूकता के अभाव में कुछ विभाग ऐसे रहे जिनकी योजनाओं और कार्य का लाभ लेने से लोग वंचित रहे । जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों से निकटता दर्शाने के लिए भी लाख जतन किए,जहां जनप्रतिनिधियों का काम शिविर में उपस्थित लोगों को उनके कार्यो को कराने में सहायता की जरूरत थी वहां जनप्रतिनिधि अधिकारी और नेतागण की जी हुजूरी करने में लगे रहे । अगर शिविर का मकसद अधिकारियों का स्वागत समारोह करना और दिन भर उनके लिए जी हुजूरी करना ही है तो फिर ये काम अपने लाभ के लिए आम आदमी उनके कार्यालय जाकर भी हमेशा से करता आया है । कुल मिलाकर तालियां बटोरने वाला काम तो नहीं  हुआ फिर भी एक राजनैतिक प्लेटफॉर्म को सींचने की कोशिश जरूर हुई । 

नेटवर्क समस्या से तंग आकर बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर किये गए पॉर्ट

शिव ग्राम पंचायत पोषाल में लंबे समय से चल रही नेटवर्क की समस्या से तंग आकर वोडाफोन और जिओ के ग्राहकों ने रोष स्वरुप एयरटेल में अपने मोबाइल नम्बर पॉर्ट करवाए । पंचायत मुख्यालय पर हर जरूरी दैनिक काम ऑनलाइन करवाने हेतु अच्छी स्पीड के इंटरनेट की आवश्यकता होती है जोकि न के बराबर है और स्थानीय ई मित्र और राशन देने की पॉश मशीन पर भी अच्छी इंटरनेट स्पीड न होने के कारण सही समय पर काम नहीं हो रहा है । एयरटेल की तरफ से ज्यादा पॉर्ट आउट करावने की शर्त पर टावर लगाने की बात सामने आई है इसी कारण लोग अपने नम्बर पॉर्ट करवा रहे है

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

क्या ओवैसी उत्तरप्रदेश चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर पाएंगे ?

 

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

पोकरण में इंसानियत हुई शर्मसार , एक्सीडेंट में घायल बाप बेटे को सड़क किनारे आवारा छोड़ गए ।

पोकरण में आज एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली ह्रदयविदारक घटना सामने आई । पोकरण निवासी रहमतुल्लाह और उसके पुत्र की रामदेवरा - पोकरण मार्ग पर सेना के वाहन से दुर्घटना में मृत्यु होने के समाचार प्राप्त हुए । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना होने के बाद दोनों पिता पुत्र के पार्थिव शरीर को सेना ने अपने वाहन से अस्पताल ले जाने की बजाय जैसलमेर रोड़ चाचा- ओढ़ानिया के बीच सुनसान जगह पर फेंक दिया। जिससे आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन और जोधपुर आईजी रेंज से शख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।

कौन बनेगा उत्तरप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री ? वोट करने के लिए लिंक पर जाएं






Created with QuizMaker

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

बाड़मेर को मिली 191 करोड़ के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सौगात

 

 बाड़मेर जिला चिकित्सा के क्षेत्र में नई इबारत लिखने जा रहा है बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 191 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पास 100 बीघा जमीन पर अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल हेतु स्वीकृति मिली है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर के इतिहास में चिकित्सा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बहुत बड़ी सौगात दी है ।इस स्वीकृति को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पिछले दिनों लगातार जयपुर रहकर मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री ,वित्त सचिव ,चिकित्सा शिक्षा सचिव से मिलकर उक्त स्वीकृति हेतु प्रयास किया था जिसकी परिणति में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा राजमेस ने निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी को टेंडर प्रोसेस करने हेतु अप्रूवल जारी कर दी है अगले कुछ दिनों में ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। बाड़मेर जिले में तेल,गैस लिग्नाइट एवम सौर ऊर्जा की बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों के चलते काफी समय से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सम्पूर्ण सुविधाओ युक्त हॉस्पिटल की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको विधायक जैन की सक्रियता एवम मेहनत से लाने में कामयाबी मिली है।

बाड़मेर जिले के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है यह हॉस्पिटल का भवन एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल की भांति भव्य बनेगा।
गौरतलब है कि आज से दो वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज एवम नंदी गौशाला उद्घटान हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर दौरे के दौरान विधायक जैन की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम सभा में घोषणा की थी।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु जी शर्मा का आभार प्रकट किया है।