शिव । मौखाब निवासी कारोबारी द्वारा पांच दिन पूर्व व्हाट्सएप ग्रुप में इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला मैसेज भेजा गया , जिसमे कुछ फोटो का सहारा लेकर इस्लाम धर्म की पवित्रता का मजाक उड़ाया और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिस की गई थी । जिससे सोशल मीडिया पर माहौल गरमा गया । सक्रिय सामाजिक संगठनों और समाज के मौजीज लोगों द्वारा कार्यवाही की भनक लगते ही पांच दिन बाद कारोबारी भूरचंद जैन ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली । कारोबारी इससे पहले भी भड़काऊ मैसेज भेजकर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता रहा है।
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021
रविवार, 17 अक्टूबर 2021
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021
सादगी की मिसाल पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री Shale Mohammad  , राजस्थान मंत्रीमंडल में अपने एरिया (पोकरण-जैसलमेर) में सबसे ज्यादा फील्ड पर सक्रिय रहने वाले मंत्री । इनकी खास बात ये है कि ज्यादातर सरकारी गाड़ी जयपुर बंगले पर खड़ी करके अपनी गाड़ी से ही चलते हैं। सालेह मोहम्मद एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री हैं। वे वर्तमान राजस्थान विधानसभा में पोकरण से विधायक हैं। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता हैं।
शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की झूठी खबर
पूर्व प्रधानमंत्री श्री डॉ मनमोहन सिंह पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे हैं और दिल्ली के एम्स अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । कल रात को एम्स अस्पताल ने पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही स्वस्थ होकर लौटेंगे । जहाँ एक और पूरा देश महान अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहा है वहीं सोशल मीडिया पर तुच्छ सोच के लोगो ने उनके निधन की झूठी खबर वायरल कर दी । फिलहाल पूर्व प्रधानमंत्री जी स्वस्थ है और उनके जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर लौटने की शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं चल रही है ।
गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021
फीका रहा पोषाल में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान का रंग ।
शिव । राज्य सरकार द्वारा गांधी जयंती पर शुरू किए गए प्रशाशन गांव के संग अभियान का उद्देश्य शायद  उच्च पद पर विराजमान हर अधिकारी को गांव में उपस्थित रह कर जन समस्याओ को सुनकर उसका निराकरण करने और जन सुविधाओं से जुड़े कार्यों को एक ही पंडाल में पूर्ण करने का था । जिसमे एक दिन के लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्य करने वाले सभी विभागों के कर्मचारी एक दिन के लिए आम जन के बीच उपस्थित रहकर अपना कर्तव्य पालन करें । उद्देश्य के विपरीत अधिकारी गण विधायक महोदय के आने से पहले हम ही हम है तो क्या हम है वाले रौब के साथ कुर्सियों पर विराजित रहे हालांकि SDM साहब ने अलग अलग विभागों को सूचित कर के संबधित विभाग को अपने कार्य और योजनाओं से अवगत कराने का जरूर कहा पर तय समय से पहले सूचना और जागरूकता के अभाव में कुछ विभाग ऐसे रहे जिनकी योजनाओं और कार्य का लाभ लेने से लोग वंचित रहे । जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों से निकटता दर्शाने के लिए भी लाख जतन किए,जहां जनप्रतिनिधियों का काम शिविर में उपस्थित लोगों को उनके कार्यो को कराने में सहायता की जरूरत थी वहां जनप्रतिनिधि अधिकारी और नेतागण की जी हुजूरी करने में लगे रहे । अगर शिविर का मकसद अधिकारियों का स्वागत समारोह करना और दिन भर उनके लिए जी हुजूरी करना ही है तो फिर ये काम अपने लाभ के लिए आम आदमी उनके कार्यालय जाकर भी हमेशा से करता आया है । कुल मिलाकर तालियां बटोरने वाला काम तो नहीं  हुआ फिर भी एक राजनैतिक प्लेटफॉर्म को सींचने की कोशिश जरूर हुई । 
नेटवर्क समस्या से तंग आकर बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर किये गए पॉर्ट
शिव ग्राम पंचायत पोषाल में लंबे समय से चल रही नेटवर्क की समस्या से तंग आकर वोडाफोन और जिओ के ग्राहकों ने रोष स्वरुप एयरटेल में अपने मोबाइल नम्बर पॉर्ट करवाए । पंचायत मुख्यालय पर हर जरूरी दैनिक काम ऑनलाइन करवाने हेतु अच्छी स्पीड के इंटरनेट की आवश्यकता होती है जोकि न के बराबर है और स्थानीय ई मित्र और राशन देने की पॉश मशीन पर भी अच्छी इंटरनेट स्पीड न होने के कारण सही समय पर काम नहीं हो रहा है । एयरटेल की तरफ से ज्यादा पॉर्ट आउट करावने की शर्त पर टावर लगाने की बात सामने आई है इसी कारण लोग अपने नम्बर पॉर्ट करवा रहे है
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021
रविवार, 10 अक्टूबर 2021
पोकरण में इंसानियत हुई शर्मसार , एक्सीडेंट में घायल बाप बेटे को सड़क किनारे आवारा छोड़ गए ।
पोकरण में आज एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली ह्रदयविदारक घटना सामने आई । पोकरण निवासी रहमतुल्लाह और उसके पुत्र की रामदेवरा - पोकरण मार्ग पर सेना के वाहन से दुर्घटना में मृत्यु होने के समाचार प्राप्त हुए । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना होने के बाद दोनों पिता पुत्र के पार्थिव शरीर को सेना ने अपने वाहन से अस्पताल ले जाने की बजाय जैसलमेर रोड़ चाचा- ओढ़ानिया के बीच सुनसान जगह पर फेंक दिया। जिससे आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन और जोधपुर आईजी रेंज से शख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।
शनिवार, 9 अक्टूबर 2021
बाड़मेर को मिली 191 करोड़ के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सौगात
 बाड़मेर जिला चिकित्सा के क्षेत्र में नई इबारत लिखने जा रहा है बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 191 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पास 100 बीघा जमीन पर अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल हेतु स्वीकृति मिली है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर के इतिहास में चिकित्सा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बहुत बड़ी सौगात दी है ।इस स्वीकृति को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पिछले दिनों लगातार जयपुर रहकर मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री ,वित्त सचिव ,चिकित्सा शिक्षा सचिव से मिलकर उक्त स्वीकृति हेतु प्रयास किया था जिसकी परिणति में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा राजमेस ने निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी को टेंडर प्रोसेस करने हेतु अप्रूवल जारी कर दी है अगले कुछ दिनों में ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। बाड़मेर जिले में तेल,गैस लिग्नाइट एवम सौर ऊर्जा की बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों के चलते काफी समय से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सम्पूर्ण सुविधाओ युक्त हॉस्पिटल की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको विधायक जैन की सक्रियता एवम मेहनत से लाने में कामयाबी मिली है।
 बाड़मेर जिला चिकित्सा के क्षेत्र में नई इबारत लिखने जा रहा है बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 191 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पास 100 बीघा जमीन पर अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल हेतु स्वीकृति मिली है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर के इतिहास में चिकित्सा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बहुत बड़ी सौगात दी है ।इस स्वीकृति को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पिछले दिनों लगातार जयपुर रहकर मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री ,वित्त सचिव ,चिकित्सा शिक्षा सचिव से मिलकर उक्त स्वीकृति हेतु प्रयास किया था जिसकी परिणति में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा राजमेस ने निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी को टेंडर प्रोसेस करने हेतु अप्रूवल जारी कर दी है अगले कुछ दिनों में ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। बाड़मेर जिले में तेल,गैस लिग्नाइट एवम सौर ऊर्जा की बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों के चलते काफी समय से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सम्पूर्ण सुविधाओ युक्त हॉस्पिटल की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको विधायक जैन की सक्रियता एवम मेहनत से लाने में कामयाबी मिली है।बाड़मेर जिले के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है यह हॉस्पिटल का भवन एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल की भांति भव्य बनेगा।
गौरतलब है कि आज से दो वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज एवम नंदी गौशाला उद्घटान हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर दौरे के दौरान विधायक जैन की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम सभा में घोषणा की थी।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु जी शर्मा का आभार प्रकट किया है। 
सरहदी क्षेत्र में आ रही फ्रॉड कॉल से ठगी के शिकार हो रहे लोग, एक महीने में दो ठगी की वारदात एक ही गांव से ...
बाड़मेर , सीमावर्ती बाड़मेर जिला कई बार अंतरराष्ट्रीय तस्करी की घटनाओं की वजह से सुर्खियों में रहा है,लेकिन इस बार एक नए अपराध ने दस्तक देनी शुरू कर दी है  और उस अपराध को स्थानीय लोगों की बजाय बाहरी लोग अंजाम दे रहे है । ऑनलाइन ठगी,फ्रॉड कॉल इनके मुख्य हथियार है , बाहर के इलाकों से सक्रिय ये ठगी गैंग के लोग अपना शिकार ढूंढ कर किसी भी अनजान मोबाइल नंबर पर फ़ोन करते है बाद में उनके निशाने पे लिए हुए पुरुष या महिला को ये बताते है कि इनामी लॉटरी के विजेता के रूप में आपके मोबाइल नंबर का चयन हुआ है आपने बहुत बड़ी राशि जीती है उसे लेने के लिए आप हमारे द्वारा दिये गए एकाउंट नंबर पर कुछ हजार पैसा ट्रांसफर कीजिये 24 घंटे के अंदर जीती हुई इनामी राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी । यह सब बातें सुनकर कॉल उठाने वाला इनकी बातों में आ जाता है और फौरन इनके द्वारा बताई हुई राशि बड़ी रकम के लालच में आकर ठग द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर देता है और बस यही गलती उसे ठगी का शिकार बनाती है ।
इस प्रकार की दो घटनाएं शिव तहसील के पोषाल गांव में भी सामने आई 
जिसमे प्रथम घटना में एक युवक के पास फ़ोन आता है कि आपने 95 लाख की गाड़ी जीती है आप बहुत लकी कस्टमर हो और आपको अपनी गाड़ी अपने घर तक डिलीवर कर दी जाएगी जिसके लिए आपको बारह हजार रुपये कंपनी के एकाउंट में ट्रांसफर करावने होंगे । ठगी का शिकार होने वाले शख्स ने प्रथम किश्त में 12000 रुपये उनके खाते में करवाए और बाद में अलग अलग कारण बताकर और भी बड़ी रकम ठगी करने वाले ने ऐंठ ली । बाद में बार बार राशि मांगने पर और कोई सकारात्मक नतीजा न निकलने पर पता चला कि वो ठगी का शिकार हो चुका है ।
दूसरी घटना में एक युवक को ऑनलाइन बाइक सेल का लालच दिया गया और कहा गया कि सिर्फ 2100 रुपये कम्पनी के खाते में जमा करवा दीजिए और बहुत ही कम कीमत पर एकदम नई बाइक घर ले जाइए । जब बार बार कॉल करने पर उसने फ़ोन नहीं उठाया तो पता चला कि वो भी ठगी का शिकार हो गया है ।
जागरूकता के अभाव में इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक है । समय रहते स्थानीय स्तर पर लोगों की जागरूक करना होगा जिससे इस प्रकार की घटनाएं न हों । 
बुधवार, 6 अक्टूबर 2021
दस महीने से लापता कायम की बस्ती निवासी युवक का झारखंड में होने के समाचार , घर वापसी के प्रयास की जरूरत ।
बाड़मेर । शिव तहसील की ग्राम पंचायत कायम की बस्ती निवासी पचास वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक पिछले 10 महीने से लापता है । परिजनों के लाखों प्रयास के बावजूद कुछ दिन पहले तक कोई अता पता नहीं था,पर अब उनके झारखंड होने के समाचारों से एक नई उम्मीद जगी है । झारखंड के धनबाद स्थित एक NGO के फेसबुक पेज पर पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर हुई थी जिसकी मुख़्य फ्रेम में बैठा व्यक्ति हूबहू लापता शख्स जैसा ही दिख रहा है हालांकि पक्की पुष्टि नही हो पाई है फिर भी परिजनों के अनुसार तस्वीर में बैठा शख्स लापता गुड़ु खान ही है । धनबाद के NGO ROTI BANK DHANBAD के फेसबुक पेज पर शेयर तस्वीर के आधार पर लोगों ने उनका पता लगाने के लिए NGO से जुड़े कुछ लोगों से भी संपर्क किया पर नतीजा सिर्फ ढूंढने में मदद करने का ही रहा । लापता युवक मानसिक विक्षिप्त है , सामान लेने के लिए घर से निकला था । गलत रुट की बस पकड़ने की वजह से कहीं दूर गांव या शहर निकल गया और अनपढ़ होने की वजह से वापिस अपने गांव न आ सका ।
लापता गुड़ु खान गरीब परिवार से है और घर मे बूढ़ी माँ का एकमात्र सहारा था ।
इनके एक भाई की पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है जिनकी विधवा बीवी और बच्चों का भी सहारा था । 
परिवार की सरकार और भामाशाहों से अपील है कि गुड़ु खान को ढूंढने में मदद कर के घर वापसी के लिए प्रयास में मदद करें ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
 

 
   
  
 
  