
Created with QuizMaker
बाड़मेर जिला चिकित्सा के क्षेत्र में नई इबारत लिखने जा रहा है बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 191 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पास 100 बीघा जमीन पर अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल हेतु स्वीकृति मिली है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर के इतिहास में चिकित्सा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बहुत बड़ी सौगात दी है ।इस स्वीकृति को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पिछले दिनों लगातार जयपुर रहकर मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री ,वित्त सचिव ,चिकित्सा शिक्षा सचिव से मिलकर उक्त स्वीकृति हेतु प्रयास किया था जिसकी परिणति में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा राजमेस ने निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी को टेंडर प्रोसेस करने हेतु अप्रूवल जारी कर दी है अगले कुछ दिनों में ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। बाड़मेर जिले में तेल,गैस लिग्नाइट एवम सौर ऊर्जा की बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों के चलते काफी समय से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सम्पूर्ण सुविधाओ युक्त हॉस्पिटल की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको विधायक जैन की सक्रियता एवम मेहनत से लाने में कामयाबी मिली है।बाड़मेर । शिव तहसील की ग्राम पंचायत कायम की बस्ती निवासी पचास वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक पिछले 10 महीने से लापता है । परिजनों के लाखों प्रयास के बावजूद कुछ दिन पहले तक कोई अता पता नहीं था,पर अब उनके झारखंड होने के समाचारों से एक नई उम्मीद जगी है । झारखंड के धनबाद स्थित एक NGO के फेसबुक पेज पर पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर हुई थी जिसकी मुख़्य फ्रेम में बैठा व्यक्ति हूबहू लापता शख्स जैसा ही दिख रहा है हालांकि पक्की पुष्टि नही हो पाई है फिर भी परिजनों के अनुसार तस्वीर में बैठा शख्स लापता गुड़ु खान ही है । धनबाद के NGO ROTI BANK DHANBAD के फेसबुक पेज पर शेयर तस्वीर के आधार पर लोगों ने उनका पता लगाने के लिए NGO से जुड़े कुछ लोगों से भी संपर्क किया पर नतीजा सिर्फ ढूंढने में मदद करने का ही रहा । लापता युवक मानसिक विक्षिप्त है , सामान लेने के लिए घर से निकला था । गलत रुट की बस पकड़ने की वजह से कहीं दूर गांव या शहर निकल गया और अनपढ़ होने की वजह से वापिस अपने गांव न आ सका ।