रविवार, 10 अक्तूबर 2021

पोकरण में इंसानियत हुई शर्मसार , एक्सीडेंट में घायल बाप बेटे को सड़क किनारे आवारा छोड़ गए ।

पोकरण में आज एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली ह्रदयविदारक घटना सामने आई । पोकरण निवासी रहमतुल्लाह और उसके पुत्र की रामदेवरा - पोकरण मार्ग पर सेना के वाहन से दुर्घटना में मृत्यु होने के समाचार प्राप्त हुए । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना होने के बाद दोनों पिता पुत्र के पार्थिव शरीर को सेना ने अपने वाहन से अस्पताल ले जाने की बजाय जैसलमेर रोड़ चाचा- ओढ़ानिया के बीच सुनसान जगह पर फेंक दिया। जिससे आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन और जोधपुर आईजी रेंज से शख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।

कौन बनेगा उत्तरप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री ? वोट करने के लिए लिंक पर जाएं






Created with QuizMaker

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

बाड़मेर को मिली 191 करोड़ के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सौगात

 

 बाड़मेर जिला चिकित्सा के क्षेत्र में नई इबारत लिखने जा रहा है बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 191 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के पास 100 बीघा जमीन पर अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल हेतु स्वीकृति मिली है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि बाड़मेर के इतिहास में चिकित्सा के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने बहुत बड़ी सौगात दी है ।इस स्वीकृति को लेकर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पिछले दिनों लगातार जयपुर रहकर मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री ,वित्त सचिव ,चिकित्सा शिक्षा सचिव से मिलकर उक्त स्वीकृति हेतु प्रयास किया था जिसकी परिणति में शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा राजमेस ने निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी को टेंडर प्रोसेस करने हेतु अप्रूवल जारी कर दी है अगले कुछ दिनों में ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। बाड़मेर जिले में तेल,गैस लिग्नाइट एवम सौर ऊर्जा की बढ़ती व्यवसायिक गतिविधियों के चलते काफी समय से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सम्पूर्ण सुविधाओ युक्त हॉस्पिटल की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको विधायक जैन की सक्रियता एवम मेहनत से लाने में कामयाबी मिली है।

बाड़मेर जिले के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है यह हॉस्पिटल का भवन एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल की भांति भव्य बनेगा।
गौरतलब है कि आज से दो वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज एवम नंदी गौशाला उद्घटान हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर दौरे के दौरान विधायक जैन की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम सभा में घोषणा की थी।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु जी शर्मा का आभार प्रकट किया है। 

सरहदी क्षेत्र में आ रही फ्रॉड कॉल से ठगी के शिकार हो रहे लोग, एक महीने में दो ठगी की वारदात एक ही गांव से ...

बाड़मेर , सीमावर्ती बाड़मेर जिला कई बार अंतरराष्ट्रीय तस्करी की घटनाओं की वजह से सुर्खियों में रहा है,लेकिन इस बार एक नए अपराध ने दस्तक देनी शुरू कर दी है  और उस अपराध को स्थानीय लोगों की बजाय बाहरी लोग अंजाम दे रहे है । ऑनलाइन ठगी,फ्रॉड कॉल इनके मुख्य हथियार है , बाहर के इलाकों से सक्रिय ये ठगी गैंग के लोग अपना शिकार ढूंढ कर किसी भी अनजान मोबाइल नंबर पर फ़ोन करते है बाद में उनके निशाने पे लिए हुए पुरुष या महिला को ये बताते है कि इनामी लॉटरी के विजेता के रूप में आपके मोबाइल नंबर का चयन हुआ है आपने बहुत बड़ी राशि जीती है उसे लेने के लिए आप हमारे द्वारा दिये गए एकाउंट नंबर पर कुछ हजार पैसा ट्रांसफर कीजिये 24 घंटे के अंदर जीती हुई इनामी राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी । यह सब बातें सुनकर कॉल उठाने वाला इनकी बातों में आ जाता है और फौरन इनके द्वारा बताई हुई राशि बड़ी रकम के लालच में आकर ठग द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर देता है और बस यही गलती उसे ठगी का शिकार बनाती है ।
इस प्रकार की दो घटनाएं शिव तहसील के पोषाल गांव में भी सामने आई 
जिसमे प्रथम घटना में एक युवक के पास फ़ोन आता है कि आपने 95 लाख की गाड़ी जीती है आप बहुत लकी कस्टमर हो और आपको अपनी गाड़ी अपने घर तक डिलीवर कर दी जाएगी जिसके लिए आपको बारह हजार रुपये कंपनी के एकाउंट में ट्रांसफर करावने होंगे । ठगी का शिकार होने वाले शख्स ने प्रथम किश्त में 12000 रुपये उनके खाते में करवाए और बाद में अलग अलग कारण बताकर और भी बड़ी रकम ठगी करने वाले ने ऐंठ ली । बाद में बार बार राशि मांगने पर और कोई सकारात्मक नतीजा न निकलने पर पता चला कि वो ठगी का शिकार हो चुका है ।
दूसरी घटना में एक युवक को ऑनलाइन बाइक सेल का लालच दिया गया और कहा गया कि सिर्फ 2100 रुपये कम्पनी के खाते में जमा करवा दीजिए और बहुत ही कम कीमत पर एकदम नई बाइक घर ले जाइए । जब बार बार कॉल करने पर उसने फ़ोन नहीं उठाया तो पता चला कि वो भी ठगी का शिकार हो गया है ।
जागरूकता के अभाव में इस तरह की घटनाएं होना चिंताजनक है । समय रहते स्थानीय स्तर पर लोगों की जागरूक करना होगा जिससे इस प्रकार की घटनाएं न हों । 


बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

दस महीने से लापता कायम की बस्ती निवासी युवक का झारखंड में होने के समाचार , घर वापसी के प्रयास की जरूरत ।

 

लापता युवक
बाड़मेर । शिव तहसील की ग्राम पंचायत कायम की बस्ती निवासी पचास वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक पिछले 10 महीने से लापता है । परिजनों के लाखों प्रयास के बावजूद कुछ दिन पहले तक कोई अता पता नहीं था,पर अब उनके झारखंड होने के समाचारों से एक नई उम्मीद जगी है । झारखंड के धनबाद स्थित एक NGO के फेसबुक पेज पर पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर हुई थी जिसकी मुख़्य फ्रेम में बैठा व्यक्ति हूबहू लापता शख्स जैसा ही दिख रहा है हालांकि पक्की पुष्टि नही हो पाई है फिर भी परिजनों के अनुसार तस्वीर में बैठा शख्स लापता गुड़ु खान ही है । धनबाद के NGO ROTI BANK DHANBAD के फेसबुक पेज पर शेयर तस्वीर के आधार पर लोगों ने उनका पता लगाने के लिए NGO से जुड़े कुछ लोगों से भी संपर्क किया पर नतीजा सिर्फ ढूंढने में मदद करने का ही रहा । लापता युवक मानसिक विक्षिप्त है , सामान लेने के लिए घर से निकला था । गलत रुट की बस पकड़ने की वजह से कहीं दूर गांव या शहर निकल गया और अनपढ़ होने की वजह से वापिस अपने गांव न आ सका ।

लापता गुड़ु खान गरीब परिवार से है और घर मे बूढ़ी माँ का एकमात्र सहारा था ।
इनके एक भाई की पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है जिनकी विधवा बीवी और बच्चों का भी सहारा था । 
परिवार की सरकार और भामाशाहों से अपील है कि गुड़ु खान को ढूंढने में मदद कर के घर वापसी के लिए प्रयास में मदद करें ।

रविवार, 26 सितंबर 2021

पोषाल में प्रशासन गांव के संग अभियान चौदह अक्टूबर को, कई विभागों के कर्मचारी करेंगे काम का निपटारा

पोषाल । राजस्थान सरकार ने इस बार प्रशासन गांव के संग अभियान पुनः शुरू कर दिया है । जिसमे कई विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहकर ग्रामीण जीवन मे आने वाली हर सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं का निवारण करेंगे । साथ ही अभियान को सफल बनाने हेतु इस बार पुरानी तर्ज पर भी निम्न विभागों को शामिल किया गया है
अभियान में निम्न विभाग होंगे शामिल :
1. राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग
2. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग
3. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग
4. कृषि विभाग
5. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
6. ऊर्जा विभाग
7. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
8. सैनिक कल्याण विभाग
9. महिला एवं बाल विकास विभाग
10. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग
11. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
12. आयोजना विभाग
13. पशुपालन विभाग
14. श्रम विभाग
15. आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग
16. शिक्षा विभाग
17. सार्वजनिक निर्माण विभाग
18. सहकारिता एवं राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि.
19. वन विभाग
20. रोडवेज
21. जल संसाधन

बुधवार, 1 सितंबर 2021

फिर से रूठे मेघ,सितंबर की शुरुआत भी हल्की बूंदाबांदी से

शिव । अकाल की आहट के बीच पशुधन के चारे की उम्मीद लिए बैठे किसानों की निगाहें सितंबर मे सक्रिय मानसून पर थी ,जो फिलहाल टूटती नजर आ रही है ।सितम्बर की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हुई जोकि पशुपालकों के लिए अच्छे संकेत नहीं है । पर्याप्त बरसात न होने के कारण बुवाई के समय बोई हुई फसलें भी अब आधी से ज्यादा जल चुकी है । पश्चिमी राजस्थान एक बार फिर भीषण अकाल का सामना करने जा रहा है ।