शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

पोशाल में धूमधाम से मनाया गणत़्ंत्र दिवस , बच्चों ने दी प्रस्तुतिया

पोशाल पंचायत में हमेशा की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया | शरद मौसम में भी बुजुर्ग लोगों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया |
पंचायत मुख्यालय पर ध्वजारोहण श्री ईसा खांन राजड़ व खेमाराम सऊ ने किया  और सहभागिता समाजसेवी हीराराम सऊ,चुतराराम सऊ और  रूगाराम सऊ तथा ग्रामसेवक   भीखाराम ने निभाई|
चन्द मिनट बाद माध्यमिक विद्यालय में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम शुरु हुआ जिसमें ध्वजारोहण बरिष्ट नागरिक बांकाराम सऊ और खेमाराम सऊ, हीराराम सऊ तथा ईसा खांन राजड़ तथा संस्था प्रधान गंगाराम ने किया |
गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों ने प्रैरणादायक गीतों के साथ कई देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए|

मंगलवार, 23 जनवरी 2018

घरेलु विद्युत कनेक्शन डिमाण्ड नोटिस जारी नहीं हुआ तो करें ये काम ...

शिव | ग्रामीण क्षेत्र को रोशन करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत GEO टैग हो चुके परिवारों को अगर डिमाण्ड नोटिस जारी नही हुआ है , तो उन्हे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है| उन्हें सिर्फ आवेदक के नाम की फाईल तैयार करवाकर डिस्कॉम कार्यालय में जमा करवाकर २०० रू की रसीद लेनी होगी | बाद में जब भी विद्युतीकरण का काम करवाना हो तो यही रसीद मुख्यरूप से मान्य होगी|
मेरे नाम से डिमाण्ड जारी न होने की वजह से मैंने डिस्कॉम जाकर कारण पूछा तो उन्होने गडरा चौराहा स्थित कम्पनी गैलेक्सी के दफ्तर सम्पर्क करने को कहा| वहां के कर्मचारीयों से पूछने पर उन्होने कहा कि जो आवेदक बीपीएल, स्टेट बीपीएल और प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी  है वो अपनी फाईल गैलेक्सी दफ्तर में जमा करवाएं जिनका कोई डिमाण्ड शुल्क नहीं लगेगा | और बाकी आवेदक डिस्कॉम कार्यालय मे अपनी फाईल जमा करवाएं, साथ में उन्होने ये भी कहा कि जो परिवार सर्वे से वंचित रह गया है और उनके करीब ३०० से ५०० मीटर की दूरी पर विद्युत कनेक्शन है या दिया जा रहा है ,उसे भी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा बशर्त उन्हे अपनी फाईल जमा करवाकर रसीद पास रखनी होगी|
                          Rajar Shekhu

रविवार, 21 जनवरी 2018

राशन वितरण की अव्यवस्थाओं से परेशान ग्रामीणों ने बंद करवाया वितरण

बाड़मेर| पंचायत समिति शिव की ग्राम पंचायत पोषाल के ग्रामीणों ने राशन सामग्री समय पर न मिलने और एक महीने के राशन गबन का अंदेशा देखते हुए वितरक द्वारा वितरित राशन का बहिष्कार कर दिया|
ग्रामीण अपने एक महीने के राशन लेने की मांग पर अड़े रहे जबकि वितरक ने कहा कि मशीन खराब होने के कारण अनाज तथा केरोसीन लेप्स हो गया है|
ग्रामीणों का आरोप था कि पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद भी हमें कैरोसीन नहीं मिल रहा है|
देर तक चली बहस के बाद भी मामला तूल पकड़ते देख वितरक ने दुकान बंद कर दी , जिससे दूरदराज घरों से राशन लैने आये लोग बिना राशन लिये वापस चल दिये|

रविवार, 24 दिसंबर 2017

सुरीली आवाज के समन्दर रफी साहब का 93 वां जन्मदिन आज...

आवाज की दुनिया के बेताज बादशाह मोहम्मद रफ़ी या जिन्हें दुनिया रफ़ी साहब के नाम से बुलाती है का आज 93वां जन्मदिवस है. इस मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाकर उनको समर्पित किया है. मोहम्मद रफ़ी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को पंजाब के कोटला सुल्तान सिंह गांव में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था. आप को ये जानकर हैरानी होगी कि इतने बडे़ आवाज के जादूगर को संगीत की प्रेरणा एक फकीर से मिली थी. कहते हैं जब रफ़ी छोटे थे तब इनके बड़े भाई की नाई दुकान थी, रफ़ी का ज्यादातर वक्त वहीं पर गुजरता था. रफ़ी जब सात साल के थे तो वे अपने बड़े भाई की दुकान से होकर गुजरने वाले एक फकीर का पीछा किया करते थे जो उधर से गाते हुए जाया करता था. उसकी आवाज रफ़ी को अच्छी लगती थी और रफ़ी उसकी नकल किया करते थे. उनकी नकल में अव्वलता को देखकर लोगों को उनकी आवाज भी पसन्द आने लगी. लोग नाई दुकान में उनके गाने की प्रशंशा करने लगे. लेकिन इससे रफ़ी को स्थानीय ख्याति के अतिरिक्त और कुछ नहीं मिला. रफ़ी के बड़े भाई हमीद ने मोहम्मद रफ़ी के मन मे संगीत के प्रति बढ़ते रूझान को पहचान लिया था और उन्हें इस राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. 

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

रिलीज होने से पहले विवाद में घिरी टाईगर जिन्दा है फिल्म, मनसे ने दी धमकी

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी सलमान खांन की टाईगर जिन्दा है फिल्म विवादों मे आ गई है|
मराठी फिल्म दैवा को सिनेमाघरों मे स्क्रीन स्पेस नही मिलने से नाराज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सिनेमाघर मालिकों को फिल्म न रिलीज करने की धमकी दे डाली है , गौरतलब है कि सलमान की फिल्म दो दिन मे सिनेमाघरों में आने वाली है|

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

बी पी एल आवेदकों से डिमाण्ड राशि न लेने का आदेश , निगम ने की देर कई आवेदक भर चुके हेै राशि|

बाड़मेर | विभिन्न उपखण्डों मे मुख्यमंत्री सबके लिए विद्युत योजना के तहत 48130 डिमांड पांच-पांच के ग्रुप में जारी कीये है| ग्रुम में शामिल सदस्यों को डिमाण्ड राशि तय समय में जमा करवाने के आदेश दिये गये है|  निगम ने 11 दिसम्बर को आदेश जारी कर किया कि बी पी एल आवेदक अपना प्रमाण पत्र दिखाकर नि: शुल्क लाभ प्राप्त कर सकते है.|  उससे पहले ही डिमाण्ड  प्रति प्राप्त होने पर बी पी एल आवेदकों ने भी राशि जमा करा दी |
निगम राशि वापस करेगा या नही फिलहाल इस संबन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है|

सोमवार, 11 दिसंबर 2017

रेगिस्तान में कोहरे ने दी दस्तक,सर्दी चरम पर....|

राजस्थान का रेगिस्तान हर तरह के मौसम का साक्षी है | कभी गर्मीयों में जानलेवा गरम हवा तो कभी सर्दीयों में कोहरे मे डूबे धोरों को देखकर दृश्य और भी रमणीय हो जाता है |
दो दिन से चल रही बूंदाबादी से सर्दी भले ही बढी हो, पर प्रकृति की आंखों से अगर देखें तो सुबह का समय बहुत ही आनन्दित करने वाला होता है |  बिना शोर व चहचहाट किये ठंड से ठिठुरते पंछी अपने अपने घौंसलो में दुबके बैठे रहते है, और शांत सा माहौल देखकर लगता है जैसे दिन की शुरूआत नहीं बल्कि दुनियां की नई शुरूआत हो रही हो|
वाकयी हमारा रेगिस्तान बहुत सुन्दर है........!