गुरुवार, 31 जनवरी 2019
बाङमेर में मौसम बदला कई जगहों पर बूंदाबांदी ।
सोमवार, 7 जनवरी 2019
थार में ठिठुरन का दौर जारी, जनजीवन प्रभावित
पहले ही दिन कोहरे के कारण लोगों के साथ साथ परिंदे भी अपने-अपने आशियानों मे दुबके रहे ।
पश्चिमी विक्षोभ अब पश्चिमी राजस्थान, जम्मू कश्मीर व हिमाचल के अलावा आसपास के प्रदेशों की तरफ बढ़ने लगा है। इसके चलते हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन का तापमान घटेगा और दिन में सर्दी का असर ज्यादा महसूस होगा। हवाओं की गति 3 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहेगी और तापमान भी मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप ही रहेगा।
मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018
जहाँ एक और किसानों के हितैषी बैनीवाल होंगे तो दूसरी और लोगो के दिलों के बजाय दिमाग पर राज करने की चाह रखने वाले कांग्रेस उम्मीदवार।
अंग्रेजी शब्द वाल का अर्थ दीवार है और जिस तरह केजरीवाल दिल्ली में दीवार बने ठीक उसी तरह बैनीवाल और उदाराम मेघवाल भी दोनो पार्टीयों के लिए दीवार बनेंगे।
शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018
सङक नवीनीकरण के नाम पर घोटाला, खुलेआम नियमों की अवहेलना।
परन्तु नियमानुसार जो काम होना था वो हुआ नहीं।
सङक का डामरीकरण तो हो गया परन्तु डामर की पटल के दोनों ओर जो छ फुट की ग्रेवल पटरी होती हैं उस पर जरा सा भी ध्यान नहीं दिया गया।
ग्रेवल पटरी और डामर परत के लेवल को मिलाया नहीं गया जिससे सङक डामर परत की किनारों से टूटना शुरू हो गई है।
ग्रेवल पटरी के गड्ढों को भरा नहीं गया , पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्रेवल पटरी को खोदा गया जिसकी खाई भी ठेकेदार ने सही से नहीं भरवाई जिसकी गहराई से कभी भी बङा हादसा हो सकता है।
शुक्रवार, 10 अगस्त 2018
व्हाट्स एप्प से आए मेसेज को फेसबुक मैसेंजर पर भेजने से बन्द हो रहा है फेसबुक अकाउंट।
इन दिनों व्हाट्स एप्प पर एक ऐसा मेसेज वायरल हो रहा है जिसको अगर आप फेसबुक मैसेंजर के जरिए किसी दूसरे मित्र को भेजेंगे तो आपका फेसबुक अकाउंट बन्द हो जाएगा ।
मुझे भी इसी तरह का एक मेसेज प्राप्त हुआ था जिसको मैने जैसे ही फेसबुक मैसेंजर पर भेजा उसी वक्त मेरा अकाउंट Disable हो गया।
इसलिए सजग रहें और औरों को भी बतायें।
रविवार, 1 अप्रैल 2018
विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते हादसे को न्योता दे रहे तार व क्षतिग्रस्त खम्भे ।
पोषाल । ग्राम पंचायत मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूर विद्युत खम्भो पर ढीले तार कई दिनो से हादसे को न्योता दे रहे हैं, विभागीय कर्मचारी रखरखाव कार्यक्रम चलाकर खानापूर्ति कर रहे है।
सिर्फ 200 मीटर के दायरे में ही ढीले तार और क्षतिग्रस्त खम्भे है। तार पेङो को छू रहे है और क्षतिग्रस्त खम्भे सिर्फ बैलेंसिग तार के जरिए खङे है।
कई बार सूचित करने पर भी ध्यान नहीं दिया गया।
जिससे वर्षा ऋतु में दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ जाती है।
सोमवार, 26 फ़रवरी 2018
हर बार फीलिंग Sad से डाली पोस्ट , आखिरी दिन भी मित्र से हुई चैट में भावुक ....!
बाड़मेर| मालानी ट्रेन के आगै कूदकर जान देने वाले युवक की जान शायद बच सकती थी ,अगर युवक द्वारा बार-बार की गई फेसबुक पोस्ट और अपने मित्र से मेसेंजर पर हुई बातचीत को परिवारजन और उनके दोस्त गंभीरता से लेकर समझाइश करते, खैर जो भी हुआ गलत हुआ | मैं परिवार और दोस्तों को दोषी नहीं मानता हूं, मौत के बाद हम कई तरह की बातें करते हैं पर जो कुछ घटित होना था वो हो चुका था|
गणपत डोगियाल द्वारा डाली गई ज्यातर पोस्ट sad feeling वाली थी , जिसे देखकर लगा कि कुछ ख्वाहिश रही होगी जो पूरी नहीं हुई और उसके पूरे होने की बजाय उसे धोखा मिला हो|
दर्द भरे लहजे में लिखी गई पोस्ट उस आदमी के गुजरने के बाद पढने वालों का भी कलेजा चीर रही है , एेसा क्या कारण था वो शायद वही जानता हो...
चन्द दिन पहले हुए हरीश जाखड़ मर्डर के सदमे से उबरे ही नहीं थे कि एक और तारा टूट गया...!