बाड़मेर । शिव तहसील की ग्राम पंचायत कायम की बस्ती निवासी पचास वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक पिछले 10 महीने से लापता है । परिजनों के लाखों प्रयास के बावजूद कुछ दिन पहले तक कोई अता पता नहीं था,पर अब उनके झारखंड होने के समाचारों से एक नई उम्मीद जगी है । झारखंड के धनबाद स्थित एक NGO के फेसबुक पेज पर पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर हुई थी जिसकी मुख़्य फ्रेम में बैठा व्यक्ति हूबहू लापता शख्स जैसा ही दिख रहा है हालांकि पक्की पुष्टि नही हो पाई है फिर भी परिजनों के अनुसार तस्वीर में बैठा शख्स लापता गुड़ु खान ही है । धनबाद के NGO ROTI BANK DHANBAD के फेसबुक पेज पर शेयर तस्वीर के आधार पर लोगों ने उनका पता लगाने के लिए NGO से जुड़े कुछ लोगों से भी संपर्क किया पर नतीजा सिर्फ ढूंढने में मदद करने का ही रहा । लापता युवक मानसिक विक्षिप्त है , सामान लेने के लिए घर से निकला था । गलत रुट की बस पकड़ने की वजह से कहीं दूर गांव या शहर निकल गया और अनपढ़ होने की वजह से वापिस अपने गांव न आ सका ।
लापता गुड़ु खान गरीब परिवार से है और घर मे बूढ़ी माँ का एकमात्र सहारा था ।
इनके एक भाई की पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है जिनकी विधवा बीवी और बच्चों का भी सहारा था ।
परिवार की सरकार और भामाशाहों से अपील है कि गुड़ु खान को ढूंढने में मदद कर के घर वापसी के लिए प्रयास में मदद करें ।