रविवार, 24 दिसंबर 2017

सुरीली आवाज के समन्दर रफी साहब का 93 वां जन्मदिन आज...

आवाज की दुनिया के बेताज बादशाह मोहम्मद रफ़ी या जिन्हें दुनिया रफ़ी साहब के नाम से बुलाती है का आज 93वां जन्मदिवस है. इस मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाकर उनको समर्पित किया है. मोहम्मद रफ़ी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को पंजाब के कोटला सुल्तान सिंह गांव में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था. आप को ये जानकर हैरानी होगी कि इतने बडे़ आवाज के जादूगर को संगीत की प्रेरणा एक फकीर से मिली थी. कहते हैं जब रफ़ी छोटे थे तब इनके बड़े भाई की नाई दुकान थी, रफ़ी का ज्यादातर वक्त वहीं पर गुजरता था. रफ़ी जब सात साल के थे तो वे अपने बड़े भाई की दुकान से होकर गुजरने वाले एक फकीर का पीछा किया करते थे जो उधर से गाते हुए जाया करता था. उसकी आवाज रफ़ी को अच्छी लगती थी और रफ़ी उसकी नकल किया करते थे. उनकी नकल में अव्वलता को देखकर लोगों को उनकी आवाज भी पसन्द आने लगी. लोग नाई दुकान में उनके गाने की प्रशंशा करने लगे. लेकिन इससे रफ़ी को स्थानीय ख्याति के अतिरिक्त और कुछ नहीं मिला. रफ़ी के बड़े भाई हमीद ने मोहम्मद रफ़ी के मन मे संगीत के प्रति बढ़ते रूझान को पहचान लिया था और उन्हें इस राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. 

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

रिलीज होने से पहले विवाद में घिरी टाईगर जिन्दा है फिल्म, मनसे ने दी धमकी

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी सलमान खांन की टाईगर जिन्दा है फिल्म विवादों मे आ गई है|
मराठी फिल्म दैवा को सिनेमाघरों मे स्क्रीन स्पेस नही मिलने से नाराज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने सिनेमाघर मालिकों को फिल्म न रिलीज करने की धमकी दे डाली है , गौरतलब है कि सलमान की फिल्म दो दिन मे सिनेमाघरों में आने वाली है|

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

बी पी एल आवेदकों से डिमाण्ड राशि न लेने का आदेश , निगम ने की देर कई आवेदक भर चुके हेै राशि|

बाड़मेर | विभिन्न उपखण्डों मे मुख्यमंत्री सबके लिए विद्युत योजना के तहत 48130 डिमांड पांच-पांच के ग्रुप में जारी कीये है| ग्रुम में शामिल सदस्यों को डिमाण्ड राशि तय समय में जमा करवाने के आदेश दिये गये है|  निगम ने 11 दिसम्बर को आदेश जारी कर किया कि बी पी एल आवेदक अपना प्रमाण पत्र दिखाकर नि: शुल्क लाभ प्राप्त कर सकते है.|  उससे पहले ही डिमाण्ड  प्रति प्राप्त होने पर बी पी एल आवेदकों ने भी राशि जमा करा दी |
निगम राशि वापस करेगा या नही फिलहाल इस संबन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है|

सोमवार, 11 दिसंबर 2017

रेगिस्तान में कोहरे ने दी दस्तक,सर्दी चरम पर....|

राजस्थान का रेगिस्तान हर तरह के मौसम का साक्षी है | कभी गर्मीयों में जानलेवा गरम हवा तो कभी सर्दीयों में कोहरे मे डूबे धोरों को देखकर दृश्य और भी रमणीय हो जाता है |
दो दिन से चल रही बूंदाबादी से सर्दी भले ही बढी हो, पर प्रकृति की आंखों से अगर देखें तो सुबह का समय बहुत ही आनन्दित करने वाला होता है |  बिना शोर व चहचहाट किये ठंड से ठिठुरते पंछी अपने अपने घौंसलो में दुबके बैठे रहते है, और शांत सा माहौल देखकर लगता है जैसे दिन की शुरूआत नहीं बल्कि दुनियां की नई शुरूआत हो रही हो|
वाकयी हमारा रेगिस्तान बहुत सुन्दर है........!

रविवार, 10 दिसंबर 2017

मौसम का मिजाज बदला, अचानक बौछारों के साथ बूंदाबांदी..

शिव | क्षैत्र के कुछ इलाकों में मौसम के रुख बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई  जिससे ठिठुरन और  बढ गई|
रात्रि तीन बजे अचानक बूंदाबांदी शुरू हुई और बाद में फुहारें भी आयी | तापमान में गिरावट से किसानों के लिए भी अच्छी खबर है, जिससे फसल को नुकसान नहीं होगा और समय पर फसल निकल आएगी |

शनिवार, 2 दिसंबर 2017

बिजली चोरों से हारा निगम, घरेलू बिजली भी सिर्फ छ: घंटे |

बाड़मेर  |  शिव तहसील के ग्रामीण इलाको में विद्युत चोरों की सक्रियता से हैरान निगम  घरेलू बिजली काटकर अपना सीना चौड़ा कर रहा है , जबकि आम जनता की परेशानी इन्हे नजर नहीं आ रही है!
बीते तीन दिन से पोषाल गांव की भी आपूर्ति ठप्प पड़ी है, निगम में शिकायतें दर्ज करनें पर भी कोई ध्यान नहीं दै रहा है,|

बुधवार, 15 नवंबर 2017

गूगल ने UC Browser को हटाया , धोखाधड़ी का मामला

गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से अलीबाबा ग्रुप के पूरी दुनिया में पोपुलर UC Browser ऐप को हटा दिया है, हालांकि गूगल ने यूसी ब्राउजर को हमेशा के लिए नहीं बल्कि 30 दिनों के लिए हटाया है। यूसी पर गूगल ने यूजर्स को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
यूसी ब्राउजर के पूरी दुनिया में 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं जिसमें से सबसे ज्यादा भारत में 10 करोड़ यूजर्स हैं। गूगल ने इस ऐप को प्ले-स्टोर से क्यों हटाया है, इसका अभी तक गूगल या यूसी को ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन यूसी ब्राउजर अब प्ले-स्टोर पर नहीं है।

वहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूसी ब्राउजर को दूसरे ऐप को यूजर्स को रिडायरेक्ट करके उन्हें गुमराह कर रहा था। रिडायरेक्शन के कारण कई बार यूजर्स के फोन में थर्ड पार्टी ऐप भी इंस्टॉल हो जाते हैं और ऐसे में यूजर्स के फोन में मैलवेयर के आने का खतरा रहता था।
बता दें कि इससे पहले यह भी रिपोर्ट सामने आई थी कि यूसी ब्राउजर इंडिया के यूजर्स की जानकारियों को चीन की सरकार के साथ शेयर करता है। वहीं आईटी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर यूसी ब्राउजर को प्रतिबंधित किया जा सकता है।