बुधवार, 15 मई 2019
सोमवार, 13 मई 2019
तीन दिन से जारी आँधी तूफान , 15 मई तक सतर्क रहने की चेतावनी
बाड़मेर। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में चल रहा तूफान थमने का नाम ही नही ले रहा पिछले तीन दिनों से तेज हवाओं के साथ रेत के गुब्बार और बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है । बारिश होने की वजह से हालांकि गर्मी में थोड़ी गिरावट जरूर आयी है पर तेज आंधी की वजह से विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी है । कई जगह पर टिन शेड ओर छप्पर उड़ गए तथा रोड़ पर पेड़ और पोल गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।अगले दो दिन ओर 30 से40 km की रफ्तार से हवाओं के साथ बारीश ओर बिजली गिरने की संभावनाएं है इसलिए प्रशासन ने 15 मई तक सावधान रहने की चेतावनी दी है ।
शुक्रवार, 1 मार्च 2019
Abhinandan के भारत आने पर क्या क्या होगा ?
सबसे पहले होगी मेडिकल जांच
सबसे पहले इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसाइटी अभिनंदन को अपने साथ ले कर जाएगी और उनकी पूरी जांच की जाएगी. ये जांच ये आंकने के लिए किया जाएगा कि उन्हें किसी तरह का जिस्मानी नुकसान तो नहीं हुआ है.
उन्हें किसी तरह के कोई ड्रग्स दिये गये हों और शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना दी गई हो, तो जिनेवा कन्वेंशन के तहत जांच करना ज़िम्मेदारी बनती है. इसके दस्तावेज़ तैयार किये जाएंगे और उसके बाद भारतीय वायु सेना को सुपुर्द किए जाएंगे.
भारत आने के बाद वायु सेना अपनी मेडिकल टीम से सबसे पहले उनकी 100 प्रतिशत जांच कराएगी. अब तक इसके लिए उनके विशेषज्ञ नियुक्त भी कर दिए गए होंगे.
उसके बाद विंग कमांडर से बातचीत होगी. इंटेलिजेंस डीब्रीफिंग होगी कि आपके साथ क्या हुआ, कैसा हुआ, वो पूरी तहकीकात की जाएगी.
पाकिस्तान में कैसा व्यवहार हुआ, उन्होंने क्या पूछा और क्या बातचीत हुई, ये सब कार्रवाई होगी. फिर सरकार को रिपोर्ट पेश किया जाएगी.
अगर भारत ये सोचता है कि कुछ आपत्तिजनक चीजें हुई हैं तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किया जाएगा.
रविवार, 3 फ़रवरी 2019
गूगल प्लस होने जा रहा है बंद , दो अप्रैल से पहले कर लेे यह काम वरना पछताओगे
दिसंबर 2018 में, गूगल ने बताया था कि अप्रैल 2019 से हम उपभोक्ताओं के लिए Google+ की सेवाएं बंद करने जा रहे हैं. यह फ़ैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कि इस प्लैटफ़ॉर्म का कम इस्तेमाल हो रहा है और उपभोक्ताओं के हिसाब से उत्पाद बनाने और उसका रख-रखाव करने में काफ़ी चुनौतियां हैं.गूगल ने Google+ का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया अदा किया है. आज हम कुछ ऐसे तरीकों की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फ़ोटो और दूसरी सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं.
2 अप्रैल को आपका Google+ खाता और आपके बनाए गए सभी Google+ पेज बंद कर दिए जाएंगे. साथ ही, Google+ पर मौजूद सामग्री मिटाना शुरू कर देंगे. आपके एल्बम संग्रह में मौजूद Google+ के फ़ोटो और वीडियो के साथ ही, आपके Google+ के पेज भी मिटा दिए जाएंगे. आप अपनी सामग्री को डाउनलोड और सेव कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि आपको अप्रैल से पहले ही यह काम कर लेना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने अपनी फ़ोटो या वीडियो का बैक अप 'Google फ़ोटो' में लिया था, तो उन्हें नहीं मिटाया जाएगा.
Google+ के आपके खाते, पेज और एल्बम संग्रह की सामग्री को मिटाने में कुछ महीने लगेंगे. इस दौरान शायद सामग्री उपलब्ध रहे. जैसे कि, गतिविधि लॉग की मदद से उपयोगकर्ता अपने Google+ खाते के कुछ हिस्सों को देख सकते हैं. साथ ही, जब तक उपभोक्ताओं के लिए Google+ की सेवा बंद नहीं कर दी जाती, तब तक इसकी कुछ सामग्री G Suite के उपयोगकर्ताओं को दिखाई देती रहेगी.
4 फ़रवरी से, आप नई Google+ प्रोफ़ाइल, पेज, समुदाय या इवेंट नहीं बना पाएंगे.
अगर आप Google+ पर किसी समुदाय के मालिक या मॉडरेटर हैं, तो आप अपने Google+ समुदाय का डेटा डाउनलोड और सेव कर सकते हैं. मार्च 2019 के शुरुआती दिनों से, आप सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध Google+ समुदाय में हर समुदाय पोस्ट के लिए ज़्यादा डेटा डाउनलोड कर पाएंगे. इस डेटा में पोस्ट करने वाले का नाम, सामग्री, और फ़ोटो शामिल हैं. ज़्यादा जानें
अगर आप साइटों और ऐप्लिकेशन में साइन इन करने के लिए 'Google+ साइन इन' बटन का इस्तेमाल करते हैं, तो ये बटन आने वाले हफ़्तों में काम करना बंद कर देंगे. हालांकि, कुछ मामलों में इनकी जगह 'Google साइन इन' बटन दिखाई देगा. जहां कहीं भी 'Google साइन इन' बटन दिखाई दे, वहां उसे इस्तेमाल करके आप अभी भी अपने Google खाते से साइन इन कर सकते हैं.
अगर आप अपनी या किसी दूसरी साइट पर टिप्पणियां करने के लिए, Google+ का इस्तेमाल करते हैं, तो यह सुविधा Blogger से 4 फ़रवरी तक और दूसरी साइटों से 7 मार्च तक हटा दी जाएगी. Google+ से दूसरी साइटों पर की गईं आपकी सभी टिप्पणियों को मिटाने की शुरुआत 2 अप्रैल, 2019 से कर दी जाएगी.
अगर आप G Suite ग्राहक हैं, तो आपके G Suite खाते के लिए Google+ की सेवाएं जारी रहेंगी. इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, अपने G Suite एडमिन से संपर्क करें. आपको जल्द ही Google+ का नया रूप और इसमें नई सुविधाएं मिल सकती हैं. ।
शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019
किसानों को 6000 प्रतिवर्ष और मजदूरों को भी रखा फायदे के दायरे में ।
- 5 एकड़ तक की खेती की जमीन रखने वाले किसानों के खाते में प्रति वर्ष 6000 रुपए डाले जाएंगे। योजना 1 दिसंबर 2018 से ही लागू होगी। यह रकम दो-दो हजार रुपए की तीन बराबर किश्तों में दी जाएगी। पहली किश्त जल्द जारी की जाएगी। योजना पर 75 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे ।
- प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने वाले सभी किसानों को ब्याज में 2% की छूट और समय पर कर्ज लौटाने पर ब्याज में 3% की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस तरह उन्हें ब्याज में 5% की छूट मिल सकेगी।
- और मजदूरों को भी फायदा
- अबअसंगठित क्षेत्रों के कर्मियों को 60 साल के बाद हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। हर महीने 100 रुपए का योगदान देना होगा।
- 21 हजार रुपए महीना कमाने वालों को 7000 रुपए का बोनस मिलेगा। पहले 10 हजार रुपए महीना कमाने वालों को 3500 रुपए का बोनस मिलता था।
- ईपीएफओ किसी श्रमिक की मौत होने पर परिजनों को 2.5 लाख रुपए की जगह 6 लाख रुपए देगा।
गुरुवार, 31 जनवरी 2019
सरकारी अस्पताल में लापरवाह कर्मचारी , मरीज परेशान ।
बाड़मेर । शरद मौसम के चलते जहां एक और बीमारियों ने जोर पकड़ रखा है वहीं जिले के सरकारी अस्पताल में कर्मचारी भी समय पर अपना काम नहीं कर रहे है । मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल में गुरुवार को बारह बजे तक ओपीडी में सिर्फ एक डॉक्टर ही सेवाएं दे रही थी , बाकी डॉक्टर के बारे में जानकारी मिली कि वो किसी डॉक्टर के रिटायरमेंट समारोह में शामिल होने गए है ।
ओपीडी में डॉक्टर नहीं होने की वजह से भीड़ ज्यादा बढ़ गई और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । सोनोग्राफी कक्ष के बाहर भी मरीजों की संख्या ज्यादा थी और कक्ष के मुख्य द्वार पर एक सूचना चस्पा की हुई थीं की आज डॉक्टर मीटिंग में होने की वजह से सोनोग्राफी नहीं हो पाएगी ।
बीमार लोगों को सरकार की तरफ से मिल रहे फ्री जांच से वंचित रहना पड़ा ।
बीमारियों के दौर में इस तरह की लापरवाही कई प्रकार के सवाल खड़े करती है।
ओपीडी में डॉक्टर नहीं होने की वजह से भीड़ ज्यादा बढ़ गई और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । सोनोग्राफी कक्ष के बाहर भी मरीजों की संख्या ज्यादा थी और कक्ष के मुख्य द्वार पर एक सूचना चस्पा की हुई थीं की आज डॉक्टर मीटिंग में होने की वजह से सोनोग्राफी नहीं हो पाएगी ।
बीमार लोगों को सरकार की तरफ से मिल रहे फ्री जांच से वंचित रहना पड़ा ।
बीमारियों के दौर में इस तरह की लापरवाही कई प्रकार के सवाल खड़े करती है।
बाङमेर में मौसम बदला कई जगहों पर बूंदाबांदी ।
बाङमेर । पिछले तीन दिनों से चल रही शीतलहर के बाद अचानक कुछ क्षेत्रों में मध्य रात्रि को बारिश का दौर शुरू हो गया ।
जिले के कई इलाकों मे तीन दिन से बादल छाये हुए हैं । दिन भर चली चौतरफा ठण्डी हवाओं और मध्य रात्रि को आई बारिश की वजह से ठंड एक बार फिर बढ गई है । ठंडे मौसम मे कई प्रकार के रोगों के जीवाणु सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए बीमारियों की आशंका और भी बढ़ गई है , गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल स्वाईन-फ्लू कहर बरपा रहा है,और इसका भी वायरस ठण्डे मौसम में ज्यादा सक्रिय हो जाता है, इसलिए सजग रहें और सुरक्षित रहें ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)