सोमवार, 13 दिसंबर 2021
शिव प्रधान प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश जाणी ने उठाई अकारण विद्युत कटौती के खिलाफ आवाज
शिव प्रधान प्रतिनिधि चंद्रप्रकाश जाणी ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की मनमानी और विभाग द्वारा की जा रही अनियमित विद्युत कटौती के विरोध में अपनी आवाज उठाई और कनिष्ठ अभियंता भिंयाड़ पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने चेताया कि समय रहते विद्युत सप्लाई सुचारू नही की तो कनिष्ट अभियंता कैलाश थोरी के खिलाफ भिंयाड़ निगम कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध दर्ज किया जाएगा । गौरतलब है कि काफी समय से भिंयाड़ और नजदीकी क्षेत्र के ग्रामीण असमय की जा रही कटौती की शिकायत विभाग के अधिकारियों से कर रहे है , उन्होंने बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने का हवाला देकर कहा कि कोरोना काल मे 2 साल से बच्चों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई है और इस बार जब अर्धवार्षिक परीक्षा नजदीक है लेकिन जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कर्मचारीयों की मनमाफिक की जा रही बिजली कटौती से बच्चों की परीक्षा की तैयारी पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे है ।
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021
स्वच्छता की सीख देने वाले विद्यालयों की ये हालत ?
शिव तहसील की ग्राम पंचायत पोषाल के राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय पोषाल में बने शौचालयों की गंदगी ब्लॉक के सरकारी शौचालयों की सफाई व्यवस्था को आइना दिखा रही हैं। बच्चों को शिक्षा से मिलने वाली साफ-सफाई की सीख स्कूल में बेमानी हो गई है। स्कूल में शौचालयों की हालत बदतर है। शिक्षकों के वेतन पर मासिक करोडों से अधिक खर्च करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में सफाई कर्मचारी की कमी है। सरकार द्वारा विद्यालयों में बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ ही स्वच्छता और साफ सफाई का पाठ पढ़ाया जाता है। वहीं विद्यालय के शौचालय में ही गंदगी का अंबार है और शिक्षक सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठा रहे हैं। यह हाल तब है जब कोरोना जैसा संक्रामक रोग तेजी फैल रहा हैं। गंदगी की भरमार कभी भी बच्चों में संक्रामक रोगों का कारण बन सकती है। उसके बाद भी सफाई न कराया जाना अभिभावकों की चिंता बढ़ाए है। सरकार द्वारा शौचालय सफाई एवं अन्य गतिविधियों के खर्च का बजट स्कूल को दिया जाता हैं पर विद्यार्थियों की अनुशासनहीनता और शिक्षकों के सफाई व्यवस्था पर ध्यान न देने से विद्यालय के शौचालय में बने यूरीनल्स में रखी ईंटे और पास पसरा गंदगी का ढ़ेर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा हैशौचालय में लगाए गए वाल हेंगिंग यूरिनल में रखी ईंटें
गुरुवार, 2 दिसंबर 2021
फतेह खान तीसरी बार बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाए गए , समर्थकों में खुशी की लहर
शुक्रवार, 26 नवंबर 2021
उल्टा पड़ता दिख रहा बिल वापसी का दांव
शुक्रवार, 19 नवंबर 2021
मंगलवार, 16 नवंबर 2021
पांच अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर 7.80 लाख का जुर्माना वसूला ।
सोमवार, 15 नवंबर 2021
AIMIM की राजस्थान में एंट्री,2023 विधानसभा में उतारेगी अपने प्रत्याशी
ओवैसी ने कहा, हम राजस्थान में जिम्मेदार लोगों से बातचीत करेंगे उनसे मशविरा करेंगे और बहुत से लोगों को जोड़ने के प्रयास करेंगे और उसके बाद फिर पार्टी का काम शुरू हो जाएगा. जब ओवैसी से पूछा गया कि वे राजस्थान में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, 'जाहिर है पार्टी को लॉन्च करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए करेंगे. मगर अभी तो लॉन्च होने दीजिए. हम अभी तो उत्तर प्रदेश के चुनाव में व्यस्त हैं. एक डेढ़ महीने के अंदर सही तस्वीर सामने आ जाएगी.'
शनिवार, 13 नवंबर 2021
गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021
मौखाब निवासी कारोबारी ने भड़काऊ मैसेज भेजकर पांच दिन बाद मांगी सार्वजनिक तौर पर माफी
शिव । मौखाब निवासी कारोबारी द्वारा पांच दिन पूर्व व्हाट्सएप ग्रुप में इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला मैसेज भेजा गया , जिसमे कुछ फोटो का सहारा लेकर इस्लाम धर्म की पवित्रता का मजाक उड़ाया और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिस की गई थी । जिससे सोशल मीडिया पर माहौल गरमा गया । सक्रिय सामाजिक संगठनों और समाज के मौजीज लोगों द्वारा कार्यवाही की भनक लगते ही पांच दिन बाद कारोबारी भूरचंद जैन ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली । कारोबारी इससे पहले भी भड़काऊ मैसेज भेजकर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता रहा है।
रविवार, 17 अक्तूबर 2021
शनिवार, 16 अक्तूबर 2021
सादगी की मिसाल पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद
शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की झूठी खबर
गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021
फीका रहा पोषाल में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान का रंग ।
नेटवर्क समस्या से तंग आकर बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर किये गए पॉर्ट
सोमवार, 11 अक्तूबर 2021
रविवार, 10 अक्तूबर 2021
पोकरण में इंसानियत हुई शर्मसार , एक्सीडेंट में घायल बाप बेटे को सड़क किनारे आवारा छोड़ गए ।
शनिवार, 9 अक्तूबर 2021
बाड़मेर को मिली 191 करोड़ के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सौगात
सरहदी क्षेत्र में आ रही फ्रॉड कॉल से ठगी के शिकार हो रहे लोग, एक महीने में दो ठगी की वारदात एक ही गांव से ...
बुधवार, 6 अक्तूबर 2021
दस महीने से लापता कायम की बस्ती निवासी युवक का झारखंड में होने के समाचार , घर वापसी के प्रयास की जरूरत ।
बाड़मेर । शिव तहसील की ग्राम पंचायत कायम की बस्ती निवासी पचास वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक पिछले 10 महीने से लापता है । परिजनों के लाखों प्रयास के बावजूद कुछ दिन पहले तक कोई अता पता नहीं था,पर अब उनके झारखंड होने के समाचारों से एक नई उम्मीद जगी है । झारखंड के धनबाद स्थित एक NGO के फेसबुक पेज पर पिछले दिनों एक पोस्ट शेयर हुई थी जिसकी मुख़्य फ्रेम में बैठा व्यक्ति हूबहू लापता शख्स जैसा ही दिख रहा है हालांकि पक्की पुष्टि नही हो पाई है फिर भी परिजनों के अनुसार तस्वीर में बैठा शख्स लापता गुड़ु खान ही है । धनबाद के NGO ROTI BANK DHANBAD के फेसबुक पेज पर शेयर तस्वीर के आधार पर लोगों ने उनका पता लगाने के लिए NGO से जुड़े कुछ लोगों से भी संपर्क किया पर नतीजा सिर्फ ढूंढने में मदद करने का ही रहा । लापता युवक मानसिक विक्षिप्त है , सामान लेने के लिए घर से निकला था । गलत रुट की बस पकड़ने की वजह से कहीं दूर गांव या शहर निकल गया और अनपढ़ होने की वजह से वापिस अपने गांव न आ सका ।