शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

फिजिशियन सैम्पल बेचकर खुली लूट , नींद में चिकित्सा विभाग और सरकार

बाड़मेर ।( शिव )सर्दी का मौसम शुरू होते ही वायरल बुखार , जुकाम और डेंगू जैसे रोगों के मरीज बढ़ने शुरू हो गये है । मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग और सरकार ने भी बचाव,लक्षण और उपचार के निर्देश जारी कर दिए है , ये सब बातें समझ जब आये तब सामने वाला साक्षर और जागरूक हो । ग्रामीण इलाकों में ऐसी भी आबादी बसती है जो आर्थिक और शैक्षिक तौर पर पिछड़ी हुई है जब भी उनके परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो तब ये लोग निकटवर्ती मेडिकल पर जाते हैं वहाँ पर बैठे नौसिखिया मेडिकलकर्मी इनके सेहत से खिलवाड़ करते है वो तो अलग पर इन्हें फिजिशियन सैम्पल दवाएं मनमाफिक दामों में थमाते है जिन पर कोई एमआरपी दर्ज नहीं होती । ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य आला कर्मचारियों की अनदेखी और साठगांठ के चलते आम इंसान लूटा जा रहा है ।

सोमवार, 29 जुलाई 2019

शिक्षक अभिभावक मीटिंग में बताए आत्महत्याओं को रोकने के उपाय


बाड़मेर  जिले में पिछले दिनों हुई आत्महत्याओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है हर दिन हो रही आत्महत्याओं को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने कर्मचारियों को इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा है , इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत पोशाल में भी स्थानीय विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक मीटिंग रखी गयी जिसमे ग्राम के कई लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम को अध्यापक लूम्भाराम ने अपने उदबोधन से शुरू किया जिसमें उन्होंने वर्तमान और पुराने समय की परम्पराओं और रीति रिवाजों में आये बदलावों के बारे में उदाहरण सहित समझाया तथा हर परिस्थिति से लड़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है , मनुष्य जीवन बार बार नही मिलता इसे सुदृढ हो कर गुजारें । कार्यक्रम में प्रिंसीपल साहब बृजलाल जी ने भी संबोधित किया उन्होंने आत्महत्या के कारण और रोकने के उपायों के बारे में अवगत करवाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव तहसीलदार रामसिंह, भाजपा Sc St मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनाराम भील, मूलाराम जाणी मौखाब  ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम की समाप्ति शिव तहसीलदार के हाथों पौधरोपण करवाकर की गई ।

रविवार, 2 जून 2019

राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 3 जून को जारी होने की संभावना

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने कक्षा 10 के परिणाम 3 जून को जारी करने की घोषणा की है । प्रदेश भर के विद्यार्थियों के भविष्य के परिणाम जारी होने जा रहे है । परिणाम देखने के लिए नीचे क्लिक करें
http://rajresults.nic.in

बुधवार, 15 मई 2019

आँधी के बाद बारिश और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली से गूंजा थार ।

बाड़मेर ( पोशाल ) पिछले कुछ दिनों से बदलता मौसम का मिजाज अभी भी कायम है । सांझ ढलते ही आँधी के साथ बारिश ने दस्तक दे दी , क्षेत्र में कहीं कहीं ओलावृष्टि होने के भी समाचार मिले है । हालांकि इस बार हवाओं की रफ्तार कम थी । मौसम विभाग की 15 मई तक सतर्क रहने की चेतावनी भी सही साबित हो रही है ।

सोमवार, 13 मई 2019

तीन दिन से जारी आँधी तूफान , 15 मई तक सतर्क रहने की चेतावनी

बाड़मेर। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में चल रहा तूफान थमने का नाम ही नही ले रहा पिछले तीन दिनों से तेज हवाओं के साथ रेत के गुब्बार और बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है । बारिश होने की वजह से हालांकि गर्मी में थोड़ी गिरावट जरूर आयी है पर तेज आंधी की वजह से विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी है । कई जगह पर टिन शेड ओर छप्पर उड़ गए तथा रोड़ पर पेड़ और पोल गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है।अगले दो दिन ओर 30 से40 km की रफ्तार से हवाओं के साथ बारीश ओर बिजली गिरने की संभावनाएं है इसलिए प्रशासन ने 15 मई तक सावधान रहने की चेतावनी दी है ।

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

Abhinandan के भारत आने पर क्या क्या होगा ?

सबसे पहले होगी मेडिकल जांच
सबसे पहले इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसाइटी अभिनंदन को अपने साथ ले कर जाएगी और उनकी पूरी जांच की जाएगी. ये जांच ये आंकने के लिए किया जाएगा कि उन्हें किसी तरह का जिस्मानी नुकसान तो नहीं हुआ है.
उन्हें किसी तरह के कोई ड्रग्स दिये गये हों और शारीरिक या मानसिक प्रताड़ना दी गई हो, तो जिनेवा कन्वेंशन के तहत जांच करना ज़िम्मेदारी बनती है. इसके दस्तावेज़ तैयार किये जाएंगे और उसके बाद भारतीय वायु सेना को सुपुर्द किए जाएंगे.
भारत आने के बाद वायु सेना अपनी मेडिकल टीम से सबसे पहले उनकी 100 प्रतिशत जांच कराएगी. अब तक इसके लिए उनके विशेषज्ञ नियुक्त भी कर दिए गए होंगे.
उसके बाद विंग कमांडर से बातचीत होगी. इंटेलिजेंस डीब्रीफिंग होगी कि आपके साथ क्या हुआ, कैसा हुआ, वो पूरी तहकीकात की जाएगी.
पाकिस्तान में कैसा व्यवहार हुआ, उन्होंने क्या पूछा और क्या बातचीत हुई, ये सब कार्रवाई होगी. फिर सरकार को रिपोर्ट पेश किया जाएगी.
अगर भारत ये सोचता है कि कुछ आपत्तिजनक चीजें हुई हैं तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किया जाएगा.

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

गूगल प्लस होने जा रहा है बंद , दो अप्रैल से पहले कर लेे यह काम वरना पछताओगे

दिसंबर 2018 में, गूगल ने बताया था कि अप्रैल 2019 से हम उपभोक्ताओं के लिए Google+ की सेवाएं बंद करने जा रहे हैं. यह फ़ैसला इसलिए लिया गया क्योंकि  कि इस प्लैटफ़ॉर्म का कम इस्तेमाल हो रहा है और उपभोक्ताओं के हिसाब से उत्पाद बनाने और उसका रख-रखाव करने में काफ़ी चुनौतियां हैं.गूगल ने Google+ का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया अदा किया है.   आज हम कुछ ऐसे तरीकों की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फ़ोटो और दूसरी सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं.
2 अप्रैल को आपका Google+ खाता और आपके बनाए गए सभी Google+ पेज बंद कर दिए जाएंगे. साथ ही,  Google+ पर मौजूद सामग्री मिटाना शुरू कर देंगे. आपके एल्बम संग्रह में मौजूद Google+ के फ़ोटो और वीडियो के साथ ही, आपके Google+ के पेज भी मिटा दिए जाएंगे. आप अपनी सामग्री को डाउनलोड और सेव कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि आपको अप्रैल से पहले ही यह काम कर लेना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने अपनी फ़ोटो या वीडियो का बैक अप 'Google फ़ोटो' में लिया था, तो उन्हें नहीं मिटाया जाएगा.
Google+ के आपके खाते, पेज और एल्बम संग्रह की सामग्री को मिटाने में कुछ महीने लगेंगे. इस दौरान शायद सामग्री उपलब्ध रहे. जैसे कि, गतिविधि लॉग की मदद से उपयोगकर्ता अपने Google+ खाते के कुछ हिस्सों को देख सकते हैं. साथ ही, जब तक उपभोक्ताओं के लिए Google+ की सेवा बंद नहीं कर दी जाती, तब तक इसकी कुछ सामग्री G Suite के उपयोगकर्ताओं को दिखाई देती रहेगी.
4 फ़रवरी से, आप नई Google+ प्रोफ़ाइल, पेज, समुदाय या इवेंट नहीं बना पाएंगे.  
अगर आप Google+ पर किसी समुदाय के मालिक या मॉडरेटर हैं, तो आप अपने Google+ समुदाय का डेटा डाउनलोड और सेव कर सकते हैं. मार्च 2019 के शुरुआती दिनों से, आप सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध Google+ समुदाय में हर समुदाय पोस्ट के लिए ज़्यादा डेटा डाउनलोड कर पाएंगे. इस डेटा में पोस्ट करने वाले का नाम, सामग्री, और फ़ोटो शामिल हैं. ज़्यादा जानें
अगर आप साइटों और ऐप्लिकेशन में साइन इन करने के लिए 'Google+ साइन इन' बटन का इस्तेमाल करते हैं, तो ये बटन आने वाले हफ़्तों में काम करना बंद कर देंगे. हालांकि, कुछ मामलों में इनकी जगह 'Google साइन इन' बटन दिखाई देगा. जहां कहीं भी 'Google साइन इन' बटन दिखाई दे, वहां उसे इस्तेमाल करके आप अभी भी अपने Google खाते से साइन इन कर सकते हैं. 
अगर आप अपनी या किसी दूसरी साइट पर टिप्पणियां करने के लिए, Google+ का इस्तेमाल करते हैं, तो यह सुविधा Blogger से 4 फ़रवरी तक और दूसरी साइटों से 7 मार्च तक हटा दी जाएगी. Google+ से दूसरी साइटों पर की गईं आपकी सभी टिप्पणियों को मिटाने की शुरुआत 2 अप्रैल, 2019 से कर दी जाएगी. 
अगर आप G Suite ग्राहक हैं, तो आपके G Suite खाते के लिए Google+ की सेवाएं जारी रहेंगी. इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, अपने G Suite एडमिन से संपर्क करें. आपको जल्द ही Google+ का नया रूप और इसमें नई सुविधाएं मिल सकती हैं. ।